Mind vs Heart | निर्णय कैसे ले दिमाग से या दिल से | listen to your heart or your mind |

 Tittle- दिल की सुने या दिमाग की-
आज का हमारा जो टॉपिक है वह दिल बनाम दिमाग है क्योंकि जिंदगी बहुत ही अनमोल है कई बार हम किसी भी प्रकार का निर्णय लेने में बहुत ज्यादा कन्फ्यूज हो जाते हैं। हमेशा हमारे अंदर एक तरह का द्वंद चलता रहता है कि दिल कुछ और कहता है और दिमाग कुछ और, अब यह समझ में नहीं आता कि दिल की सुने या दिमाग की और इस तरह हम अपने किसी भी काम को लेकर कई बार फैसला नहीं ले सकते और लोगों की सलाह लेने लग जाते हैं। अब कुछ लोगों का कहना है कि दिल की सुनो और कुछ लोग कहते हैं दिमाग को सुनो । आइए जानते हैं आज विस्तार से कि हमें दिल की सुने या फिर दिमाग की।

दिल और दिमाग में अन्तर- 
दिल और दिमाग दोनों ही हमारे शरीर के  मुख्य अंग हैं। 
दिल और दिमाग का खेल भी निराला है बहुत सोचना पड़ता है, अब मुंह खोलने से पहले क्योंकि कुछ लोग दिमाग लगाकर दिल से खेल जाते है और  दिल लगाने वाले भोली सी आत्मा फिर जिंदगी भर पछताती हैं।


 दिल या दिमाग किसकी सुने-
अब हम यही सोचते रहते हैं कि क्या करें किसकी सुने दिल की या दिमाग की यदि आपकी भी यही परेशानी है तो आपके लिए इस समस्या का समाधान मेरे इस लेख के माध्यम से आपके परेशानी खत्म करने की कोशिश करेंगे।
 फ्रेंड्स कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें बहुत अहम फैसला लेना होता है ऊपर से दिल कुछ और कहता है और दिमाग उसका विरोध करता है और कई बार तो दिमाग फैसला करना मैं सक्षम ही नहीं रहता और दिल है कि मानता नहीं। अब हम दिल और दिमाग की लड़ाई में बुरी तरह फस  जाते है। 
 निर्णय तो लेना ही पड़ता है पर यह समझ में नहीं आता कि यह निर्णय सही है या गलत । बहुत सारे लोग इसी कशमकश में रहते हैं कि किसकी सुने दिल की या दिमाग की लेकिन यह केवल एक तुलना  है।
 अब इन बातों  से हटकर हम दिल और दिमाग के काम को जानते हैं। 

दिमाग क्या काम करता है-
इस लेख  में दिल और दिमाग के कामों को जानेगें। यह तो हम सभी जानते हैं दिल का काम है धड़कना और दिमाग का काम है सोचना है, पर इन दोनों का आपस में रिश्ता बहुत ही गहरा है। आज विज्ञान जगत ने बहुत ही तरक्की कर ली है, पर वैज्ञानिक आधार भी यही सवीकार करता है कि दिल को स्वस्थ रखने के लिए दिमाग की सेहत अच्छी रखनी बहुत जरूरी है।  दिमाग अच्छा काम करें इसके लिए दिल को स्वस्थ रखना जरूरी है।  हमारा दिल ही दिमाग को एनर्जी देता है।

दिमाग से सुने-
दिमाग से सुनो आप जो सोचते हैं, देखते हैं, सीखते हैं या सिखाते, यह हम सब कुछ दिमाग से ही करते हैं। अगर यही दिमाग ना हो तो आप कुछ भी नहीं सोच पाएंगे। सही गलत का निर्णय भी आप अपने दिमाग से ही लेते हैं। दिमाग में इतनी पावर होती है अगर हमारे शरीर के किसी भी अंग में खारिश होती है वो तुरंत  हमारे हाथ को इशारा देता है और वह वहां पर खारिश करने के लिए चला जाता है। अगर यह सोचने समझने की शक्ति दिमाग में ना हो तो हमारा शरीर केवल एक पत्थर की तरह पड़ा रहेगा, हो सकता है हमारी सांसे चलती रहें  , दिल भी धडकता रहे,पर अगर दिमाग काम ना करें खारिश तो क्या वह पलक भी नहीं झपक  सकता। इसलिए हमेशा जिंदगी में अहम फैसले लेने के लिए दिमाग की सुने।

समझदार बनो- 
 दिल की सुनो अगर आपको सही बताऊं तो दिल कुछ भी नहीं जानता, कुछ भी नहीं सोचता  , सिखाता भी नही , दिल तो बस धड़कता है और दिमाग में  भावनाओं को डालता है।  सही मायने में सोचना तो दिमाग का ही काम है, पर कुछ लोग कहते हैं दिल की सुनो फिर क्या दिल सोच सकता है नहीं,  दिल का काम तो धड़कना है। सोचना तो दिमाग का काम है। अब इस बात पर आपको गौर फरमाना है कि अगर दिल किसी बात के लिए धड़क रहा है तो है बेचैन है। दिमाग अगर किसी बात को लेकर कंफ्यूज है तो है दिमाग का काम है किसी की भावनाओं को समझना है।  

दिमाग और दिल का मिलन-
 एक सही फैसला तब लिया जा सकता है जब दिमाग एक आगर और शांत हो और वह किसी बात  को लेकर  विचलित ना हो किसी का अहित ना सोच रहा हो और फैसला दिल और दिमाग के संयोग से लिया जा सकता है।  जब दिल तेजी से धड़कता है तो दिमाग शांत हो जाता है इसलिए फैसला लेते समय दिल और दिमाग अपनी पूरी क्षमता में होना चाहिए।

दिमाग बनाम दिल-
 दोस्तों सबसे पहले बात आती है फैसला लेने की किसकी सुने । दिल का जैसा काम धड़कना होता है वैसे दिमाग का काम सोचना होता है। अब बारी आती है भावनाओं के दिल फीलिंग देता है। भावनाएं देता है हालांकि सही मायने में हम सोचते तो दिमाग से हैं पर दिल से दिमाग का एक खास रिश्ता होता है। इसलिए फैसला अपने दिमाग से ही लेना चाहिए। भावनाओं मे  बेहकर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता क्योंकि कई बार भावना में बहकर हम कोई गलत निर्णय कर बैठते हैं, तो सही अगर फैसला लेना है तो आपको दिमाग से ही लेना होगा,  क्योंकि दिमाग में ही निर्धारित करनी होगी दिल तो भावनाओं में आ जाता है। 

संतो के विचार कया  कहते हैं-
 जब भी फैसला लेना होता है तो हमेशा दिमाग़  की सुनो लेकिन दूसरी ओर यह भी कहते हैं जब सिर्फ दिल से फैसला लेते हैं तो कहीं बाहर विपरीत परिणाम या अपने लिए कष्टदायक साबित होता है।  इसलिए हर फैसला दिल और दिमाग से ही लेना सही है। यानी आप दिमाग से फैसला ले पर फैसला भावना से परिपूर्ण हो, सही हो जिसमें, तर्क वितर्क ना हो और ना ही भावनाओं में बह कर लिया गया हो।
 स्वामी विवेकानंद के अनुसार सोचना भी दिमाग का काम है दिल का नहीं । बस दिल अपनी भावनाओं को प्रकट करने में हमारी मदद करता है। इसलिए जितना हो सके  दोनों  तरफ से लिया हुआ  फैसला सही होता है ,भावनाओं से नहीं, क्योंकि दिमाग तर्क वितर्क करना जानता है दिल नहीं ।इसलिए दिल को ज्यादा फैसला लेने की मंजूरी ना दें।

लास्ट अल्फाज -
आखिर में मैं आपको यही कहना चाहूंगी कोई भी निर्णय अगर लेना हो तो पूरी बुद्धिमता के साथ लेना चाहिए यानी दिमाग से ही लेना होगा। जिसमें दिल यानी अपनी भावनाओं  हटाकर  यह दोनों चीजें बुद्धिमता और भावना आपके अंदर ही हैं और असीमित हैं। आपको फैसला लेते समय बहुत ही स्पष्ट तरीके से सोचना होगा। अगर मै यऐसा करता हूँ तो क्या होगा अगर मैं ऐसा नहीं करता हूँ  तो फिर क्या होगा  अब यहां फैसले लेना बहुत ही जरूरी है। दोनों बातें अब आपको अच्छी तरह में समझ आ गई होंगी क्योंकि दिल भावना में बह जाता है दिमाग नहीं। इसलिए फैसला लेते समय दिमाग से फैसला ले दिल से नहीं क्योंकि दिल तो राह चलते इंसान पर भी आ जाता है पर दिमाग नहीं ।

दिल से हम किसी को प्यार कर सकते हैं पर किसी को सही निर्णय पर नहीं पहुंचा सकते हैं । जहां तक है अगर हम किसी व्यक्ति को प्यार करते हैं तो वह हम दिल दे  बैठते हैं पर दिमाग नहीं ।इसलिए अगर जिंदगी को कोई अहम फैसला लेना है तो दिमाग से फैसला  लें। 

आखिर में मैं आपको यही सलाह दूंगी कि हमेशा जिंदगी के अहम फैसले लेने के लिए दिमाग से काम ले दिल से नहीं, क्योंकि दिल अगर धड़क रहा है और दिमाग काम ना करें एक बार सोच कर देखो, अगर आपका दिमाग कोमा में चला जाए तो दिल कोई भी फैसला नहीं ले सकता है। फैसला देने में सक्षम सिर्फ हमारा शरीर का एक ही अंग है वह है दिमाग ,इसलिए जिंदगी से जो भी फैसले लेने हो तो दिमाग चलता है। 
मैंने  कुछ नादान लड़के लड़कियों को दिल से फैसले लेने के बाद पछताते हुए देखा है।
 अक्सर जब 2 बच्चे एक दूसरे को प्यार करने लग जाते हैं तो वह अपने सिर्फ दिल की बात सुनते और सोचने समझने की शक्ति को खत्म करके सिर्फ दिल की बात सुनकर एक दूसरे के साथ जीवन भर की कसमें खा लेते हैं और उसका रिजल्ट कुछ दिनों बाद जब आता है फिर सिर्फ पछताने के सिवा और कुछ नहीं रहता ,क्योंकि दिल से घर गृहस्थी  नहीं चलती।  घर  को चलाने के लिए दिमाग का होना बहुत जरूरी है ।किसी इंसान का बुद्धिमान होना बहुत जरूरी है ।  नादान बच्चे इस फैसले को लेकर जिंदगी भर पछताते रहते हैं, इसलिए मैं उन कन्याओं को खासकर सलाह  दूंगी जो जवानी की दहलीज पर पैर रखते ही किसी लड़के की बातों में आकर अपने घर वालों को त्याग कर शादी करने का फैसला कर लेती है और फिर पछताने के सिवा कुछ नहीं रहता। एक बार बहुत ठंडे दिमाग से ध्यान से सोचो अगर कोई लड़का तुम्हारे लिए अपने मां बाप और बहन को छोड़ सकता है फिर वह तुम्हें भी छोड़ सकता है इस बात की कोई गारंटी नहीं जो अपने परिवार को छोड़ सकता है वो तुम्हें नहीं छोड़ेगा ।इसलिए ऐसे समय में लड़के को परखने के लिए उसको इस बात के लिए जरूर पढ़ें आपके लिए घरवालों को छोड़ रहा है वह आपको भी एक दिन छोड़ सकता है इसलिए मन की भावनाओं में आकर जिंदगी के कुछ गंभीर  फैसले होते हैं उनके लिए दिमाग का जरूर इस्तेमाल करें।  
दिमाग और जिंदगी के फैसले-
इसी प्रकार अगर हम किसी को गिफ्ट देना चाहते हैं तब भी हम दिमाग से सोचते हैं क्योंकि दिल तो महंगी चीजों की तरफ आकर्षित होता है,  और हो सकता है हमारी जेब हमें अनुमति नहीं दे रही हो महंगा तोहफा  खरीदने का,  तो  ऐसे समय में हमें अपनी बुद्धि का प्रयोग करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि अगर हमारी जेब में पैसा है तभी हम किसी को महंगे गिफ्ट दे सकते हैं नहीं तो अपनी चादर ज्यादा फैलाकर फाड़ने वाली कहावत सिद्ध हो जाती हैं। इसलिए तभी कहा गया है कि कुछ फैसले जिंदगी के जो अहम होते हैं उनको दिल से नहीं दिमाग से लेने चाहिए ,क्योंकि हो सकता है हम किसी को महंगा गिफ्ट देकर थोड़ी देर के लिए खुश कर सकते हैं पर खुद  खुद कंगाल हो सकते हैं। इसलिए भावनाओं में ना बहकर हमेशा दिमाग की सुने दिल के नहीं।

दोस्तों मैं उम्मीद करती हूं शायद यह आर्टिकल दिल और दिमाग क्या कहता है किसकी सुने आपको पसंद आया होगा और आपके लिए जरूर मददगार साबित होगा आपको मेरी यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और तो आपको किस कोई आपको कोई आपका अपना कोई कंफ्यूज हो तो उसके इस तरह का पोस्ट जरूर शेयर करें मेरी पोस्ट को पढ़ने के लिए तहे दिल से धन्यवाद मैं इस तरह के पोस्ट और आपके लिए शेयर करते रही इस तरह की post पढने के लिए  dilkalfaaz.in पर  प्रकाशित करती रहूंगी धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ

  1. Ye. Bilkul jut he mai esa. Kuch. Nhi hota. Hm jab dil ke bare me sochate. He tab hi. Hamra. Pura. Sharir kam karta. He. Dil. Ke bare. Me nhi sochoge. To. Hame. Kuch. Pata. Nhi lagega

    जवाब देंहटाएं
  2. Apne. Bilkul.galt likha. He. Dil ke bare me soche. To hamara dimak bi kam karega aagar ham dil ke bare. Me nhi sochate to. Hamara sharir kam nhi krta. Dil ke bare me soche tab hi pura sharir kam karega

    जवाब देंहटाएं
  3. Es me toda sahi he ki dil. Ke bare me sochoge tab dimak kam karega

    जवाब देंहटाएं
  4. Dil ke bare na soche to hame sunai bi nhi deta dikai bi nhi. Deta na hi han kahi chal sakte. He. Dil ke bare me sochege tab hi hamara pura sharir kam karega.

    जवाब देंहटाएं
  5. Apne bilkul galt lika. He sahi to ye he hm dil ke bare me sochege tab hi hamara sharir kam karega nhi to hame kuch pata nhi lagega.

    जवाब देंहटाएं
  6. Thank you so much for this important topic & details

    जवाब देंहटाएं