नज़र दोष के लिए टोटके || घर को नज़र से बचाने के लिए उपाय || नज़र के लिए वास्तु उपाय || vaastu tips for evil eyes |

Tittle- घर और बच्चों को नज़र दोष से बचाने के लिए उपाय-
हमारे हिंदू धर्म में नजर लगने, नजर दोष को बहुत ही बुरा माना जाता है। इसको हम एक तरह से नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखते हैं क्योंकि किसी की सोच और बुरी दृष्टी का संपर्क का बुरा असर हमारे ऊपर नकारात्मक प्रभाव डालता है, तो अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपको किसी की बुरी नजर लगी हुई है तो इसके लिए हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार बहुत सारे ऐसे उपाय और टोटके किए जाते हैं जिनको हम खुद  करके अपने घर की नजर उतार सकते हैं। नजर लगने के कारण अक्सर घर के बच्चे और बड़े बीमार रहने लग जाते हैं। कई बार किसी भी काम में अचानक अड़चन आने लग जाती  हैं।  मन बिना वजह के ही परेशान रहता है और आसपास के सभी चीजें खराब होने लगती हैं घर में कलेश बढ जाता है बेवजह धन का खर्च होता है।

आइये जानते है विस्तार से कुछ ऐसे उपाय नजर दोष को दुर करने के लिए -
यह सब टोटके विशेष रूप से अनुशासन, भक्ति, श्रद्धा भाव  के साथ किए जाते हैं। यहां हम कुछ ऐसे आम टोटके बता रहे है जो आप घर बैठे कर सकते हैं, लेकिन इस बात को याद रखे कि नजर उतारने के लिए सबसे जयादा  भगवान के प्रति विश्वास का होना बहुत जरूरी है । 


नींबू और मिर्च-
 घर के प्रवेश द्वार पर एक नींबू और सात हरी मिर्च एक धागे में पिरोकर लटका दे और जैसे यह नींबू और हरी मिर्च सुख जाये तो फिर बदल कर दोबारा लटका ले इससे घर को बुरी नजर से बचाया जा सकता है।

रोटी का ये उपाय-
  पहली रोटी बनाकर उसे चार भागों में बांट कर उस पर घी लगाएं । रोटी के चारों तरफ में कुछ मीठा जैसे चीनी , गुड़ खीर रखें । इस रोटी का पहला टुकड़ा किसी गाय को  दें । दूसरे टुकड़े को किसी कुत्ते को खिला दें । रोटी के तीसरे भाग को कौवे को खिला दें । रोटी का चौथा भाग को किसी भूखे वयक्ति  को दान कर दें । यदि समय पर कोई न मिले  तो चीटियों को रोटी का टुकड़ा डाल दें । इससे आपके घर में होने वाली परेशानियां दूर हो जाती हैं तथा बिगड़े काम भी बनने लगते हैं ।


छोटा आईना-
 घर के प्रवेश द्वार पर छोटा सा आईना लगाने से गर के अन्दर  बुरी  नजर वाले लोगों  की बुरी दृष्टी का असर कम हो जाता है ।

तुलसी के पौधे-
घर में तुलसी के पौधे को घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने से नजर के असर कम हो सकते हैं। 
लाल मिर्च के उपाय-
अगर बच्चे को बुरी नजर लगी है तो एक लाल सूखी मिर्च लेकर बच्चे के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए. जब तक मिर्च जल न जाए तब तक पीछे मुड़कर न देखें।

* अगर आपको खुद पर किसी की बुरी नजर लगने की आशंका है तो  हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुरु कर दें. माना जाता है कि बजरंगबली की कृपा से सभी बुरी शक्तियों का नाश होता है। 

 नज़र के लिए नमक के उपाय-
बुरी नजर को उतारने के लिए थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतार कर एक गिलास पानी में डाल दें। इसके बाद इसे फेंक दें। 

* बच्चे को नजर दोष से बचने के लिए उसके गले में काला धागा के साथ हाय वाली चांदी का लॉकेट बांध दें। इससे नजर नहीं लगेगा।

 * खाने के समय किसी व्यक्ति पर बुरी नजर लग गई है जिसके कारण उसका भोजन करने का मन नहीं होता है, तो इमली की 3 टहनियां लेकर सिर के ऊपर से सात बार उतार लें। इसके बाद इसको जला दें।

* बच्चे के ऊपर से बुरी नजर हटाने के लिए आप एक मुट्ठी में नमक लें और इसे बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार घुमाते हुए अपने इष्ट देव के मंत्र का उच्चारण करते रहें।
 इस प्रक्रिया को आंखें बंद करके करें और 7 बार सीधे हाथ से उल्टे हाथ की तरफ घुमाते हुए एक ऐसी नाली में नमक को प्रवाहित करें जिसका रास्ता घर के बाहर की तरफ हो। इस उपाय से जल्द ही बुरी नजर से मुक्ति मिलेगी।

यदि बच्चे को नजर लग जाए तो उसे सीधा लेटा दें और फिर मुट्ठी में फिटकरी लेकर सिर से पांव तक 7 बार उतारें। उसके बाद इस फिटकरी पानी में बहा दे।

 * घर पर नज़र उतारने के लिए उपाय- 

यदि आपको लगता है कि आपके घर की खुशियों को किसी की नजर लग गई है और आए दिन आपके यहां कोई न कोई अड़चन आती रहती है तो आप इसे दूर करने के लिए किसी भी दिन पांच काली मिर्च के दाने लेकर उसे अपने सिर से सात बार वार करके किसी एकांत स्थान पर जाकर चारों दिशाओं में फेंक देना चाहिए. इसके बाद पांचवी काली मिर्च को ऊपर की दिशा में फेंक कर, बगैर पीछे मुड़े चुपचाप घर वापस चले आना चाहिए. प्रयास करें कि इस उपाय को करते समय आपको कोई  बात न करे । इस अचूक उपाय से आपके जीवन में आने वाली सभी तरह के  संकट दूर हो जाएंगे और खुशियों का वास बना रहेगा।

कच्चे धनिये के पत्ते-
घर में कच्चे धनिये के पत्ते बांधकर रखने से बुरी नजर से बचा जा सकता है।

पानी की कटोरी-
 घर के पास पानी की छोटी सी कटोरी रखने से बुरी नजर का प्रभाव कम हो सकता है।

लंगोट-
 छोटे बच्चों को नजर उतारने के लिए लंगोट बांधने कि मान्यता है।

सेेंधा नमक के उपाय -
घर में हर तरह की सुख समृद्धि के लिए  एक कटोरी में साबुत सेंधा नमक रख दे। इससे घर में आई हुई नैगटीव एनर्जी खत्म हो जाता है।  

सिंदूर---
  घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर का स्वास्तिक  चिन्ह बनाकर लगाने से नजर का प्रभाव कम हो सकता है।

धूप और दीपक-
नजर उतारने के लिए नियमित रूप से घर में धूप और दीपक जलाना चाहिए।

सुखा अनाज-
 नजर उतारने के लिए अनाज, धान्य या दाने कुछ वक्त तक बर्तन में रखकर कुछ दिनों बाद पक्षियों को  देने से नजर दोष को कम कर सकते  है।

 काले तिल का उपयोग-
 काले तिल को सरसों के तेल में मिलाकर  आरती करने से और इस भस्म का तिलक  माथे पर लगाने से  नजर दोष ठीक हो जाता है ।

नजर उतारने के लिए निम्बू और मिर्च- नीबू और लाल मिर्च को गर्म तेल में सेंककर घर के चारों ओर घुमाएं।

नजर उतारने के लिए कजल-
 बच्चे के आँखों के नीचे काले कजल का उपयोग करें और साथ में कान के पिछे भी काला तिलक लगायें ।

नजर उतारने के लिए सोना और चावल- सोने की अंगूठी या छोटे सोने के दाने को  एक कपड़े में बांध देंअब चावल को एक कप में रखें और इसे दरवाजे के पास छुपाकर रख दे।

कच्चे दूध का उपयोग-
 बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए माँ के दूध से उनकी आँखों को पोंछें और उस दूध को बहाएं।

तांबे का बर्तन-
 तांबे के बर्तन को घर में उपयोग करें, यह नजर को टालने में मदद कर सकता है।

धागे का उपयोग-
 बच्चे के गले में काले रगं का धागे की माला पहनाएं या ब्रेसलेट के रूप में हाथ में बांध दे।

 घर में  नमक का पोचा -
 नियमित रूप से घर में पो चा लगाते समय पानी में नमक मिलाकर पो चा लगाने से  नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो सकता है।

शंख बजाना-
 घर में शंख बजाने से नकारात्मकता का समाधान हो सकता है।


नीली चादर---
 नीले रंग की चादर को बच्चे के पास रखने से बुरी नजर को टाला जा सकता है।

गोमेद रत्न--
 गोमेद रत्न को धारण करने से नकारात्मकता का प्रभाव कम हो सकता है।

काली मिर्च-
 बच्चे के आस-पास एक काली मिर्च को रख दे या फिर  इसे एक धागे या तार के साथ बांध दें और उसे बच्चे के सिर के उपर से  वार कर खाली जगह  फंक दें। 

नज़र बटटू-
 नज़र उतारने के लिए विशेष प्रकार का गर पर लगाने के लिए नज़र  बत्तू भी बहुत  उपयोगी हो सकता है। इसे आप घर की मुख्य दिवार पर लटका दे।

 नींबू -
 नींबू के टुकड़े काटकर उसे बच्चे के आस-पास घूमाएं। नींबू की यह मान्यता है कि यह नज़र उतारता है।

 उबले पानी के साथ-
  उबले हुए  पानी को घूमाकर उसे बच्चे के चारों ओर रखें। इसे आधे मिनट तक रखने के बाद, इसे ठंडा होने दें और उस पानी को बच्चे के सिर पर छिंडके या उससे बच्चे के शरीर को साफ़ करें।

नये घर को  नज़र से बचाने के टोटके-

• गणेश पूजा: नए घर में अगर गणेश पूजा की जाए, तो घर की रक्षा और शुभता के लिए इसमें विशेष महत्व होता है। गणेश जी के आशीर्वाद से नए घर को नजर से बचाया जा सकता है।

• वास्तु शुद्धि: घर की वास्तु शुद्धि के लिए पुराने संस्कारों और विपरीत दिशा में सुधार करें। वास्तु के अनुसार सही ढंग से घर को सजाने से नजर का प्रभाव कम होता है।

• तुलसी की पूजा: घर के आस-पास तुलसी का पौधा लगाने और उसकी नियमित पूजा करने से नजर से बचा जा सकता है।

• निम्बू-चिल्ली का टोटका- दरवाजे या खिड़कियों पर लेमन और लाल मिर्च का अलग-अलग टोटका लगाने से नजर का प्रभाव कम हो सकता है।


• विष्णु पूजा: विष्णु भगवान की पूजा और भजन के द्वारा घर को नजर से बचाने में मदद मिलती है।

• धार्मिक स्तोत्र व पाठ-
 धार्मिक स्तोत्र व ग्रंथों के पाठ करके घर की रक्षा की जा सकती है।

• कुमकुम या गोरोचन अप्लिकेशन-
दरवाजे या खिड़कियों पर कुमकुम या गोरोचन के अलग-अलग चिन्ह बनाने से भी नजर का प्रभाव कम होता है।

• धार्मिक चिन्हों का उपयोग: समर्थ धर्मिक चिन्हों का उपयोग करके घर की सुरक्षा में मदद मिलती है। जैसे कि ओम, स्वस्तिक, त्रिशूल आदि।

• नजर उतारने की पूजा---
 नजर उतारने के लिए धार्मिक पूजा विधि को अपनाएं और उसमें मन लगाकर विधानपूर्वक नजर को उतारें।

 कोयले के साथ स्वास्तिक चिन्ह बनाना-
 घर को नजर दोष से बचाने के लिए घर केे मुख्य दरवाजे पर कालेेे कोयले से स्वास्ततिक चिन्ह बना ले।

 नजर लगने के लक्षण-
 जब किसी व्यक्ति को नजर लगती है तो वह बार - बार बीमार पड़ने लगता है साथ ही बीमारी के कारणों का पता भी नहीं चलता । नजर लगने पर व्यक्ति का मन बेवजह अशांत रहने लगता है । साथ ही व्यक्ति कोअपने काम  में असफलताओं का सामना करना पड़ता है । अगर आपसी रिश्तों में बिना वजह झगड़े होने लगते हैं तो समझ जाना चाहिए कि यह नजर दोष के कारण हो रहा है ।

  Disclaimer-
यह सब  धार्मिक उपाय हैं और इन्हें मानना व्यक्ति के विश्वास पर निर्भर करता है। 
यह सब जानकारी हमारे धर्म शास्त्रों को ग्रंथों के आधार पर लिखी गई है इसमें हमारा खुद का कोई योगदान नहीं है.
Posted by-kiran




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ