Breakup quotes in hindi -
ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है ,कभी रोता है....!!
मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका प्यार और आपका दर्द कम हो। मेरे लिखने मकसद पुरा हो बस मेरे साथ आपका साथ हो और लिखने ये जोश मेरा कभी कम ना हो.
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल ना अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.
दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल ना अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.
प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना अब मैं किसी काम का नहीं.वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं.
सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार। हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं.
Love ,sad, betrayal quotes in hindi-
Quotes-
* तेरे प्यार की हिफ़ाज़त कुछ इस तरह से की मैने ,जब किसी और ने मुझे आजमाने की कोशिश की तो गैर समझकर नज़रै झुका ली हमने .. !!
Quotes-
मेरी इश्क पर भरोसा कीजिए सहाब,
गवाही तो अदालतें मांगा करती हैं ... !!
Quotes-
* इश्क़ में ना जाने मैं कब हद से गुज़र गई ,जिस्म की चाहत रखने वाले को मैं रूह बेच आई..!!
Quotes-
* इश्क़ में ना जाने मैं कब हद से गुज़र गई ,जिस्म की चाहत रखने वाले को मैं रूह बेच आई..!!
Quotes-
बहुत सारे ख़्वाब आंखों में
भर लिए थे ...जो कभी मेरा था ही नहीं
उसके लिए हम रो रहे थे ...!!
* Quotes-
खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती..,सोते वही लोग है जिनको किसी की याद नही सताती .... !!
read more- जिंदगी के लिए सुविचार
बहुत सारे ख़्वाब आंखों में
भर लिए थे ...जो कभी मेरा था ही नहीं
उसके लिए हम रो रहे थे ...!!
* Quotes-
खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती..,सोते वही लोग है जिनको किसी की याद नही सताती .... !!
read more- जिंदगी के लिए सुविचार
* मेरे सारे गम ले जाकर उसको, यार दिखाना कोई...!!
इश्क़ ने क्या हाल किया है ,उसको यार बताना कोई ....उदास रहे ना वो ,हँसी मेरी ले जाना कोई .... उसके सारी खुशियाँ को, नजर ना लग जाए कहीं ...
उसके गमों को छीनकर,मुझको यार दे जाना कोई...हाँथों में है मेहंदी उसके...
मुझको ये बतलाना कोई ,नाम नहीं है मेरा उसमें....बस यही बात छुपाकर रखना
कोई ...,कैसे जिन्दा रहना है, उसके बिन
बस यही समझना कोई ...!!
* आँखों से निकल कर ,होठो से गुजरकर ,जब आँसू की वो बूँद ,ज़मीन पर गिर रही थी....तुमसे जुड़ी मेरी हर उम्मीद , किसी कोने में तड़प कर मर रही थी....कहीं ख़्वाब तुम्हारे उमड़ रहे थे ,
मेरी रातें सपनों में बदल रही थी...।
* पन्ने जब पलट कर देखे....!!
हर लफ़्ज़ में तेरी यादें चल रही थी
कुछ दूरियाँ बढ़ी ,कुछ मजबूरियाँ
बात धीरे धीरे बिगड़ रही थी...
मेरे इश्क़ की बुनियाद...
इतनी कच्ची भी नही थी....
जितनी दूर तुम , मेरा हाथ छोड़ कर खड़ी थी...!!
Quotes-
जब से देखा है तेरी आँखों में
होश मे नही हूँ ,बदनाम हूँ तेरी
गलियों मे.... बस उसकी बातें ,उसकी ख़ुश्बू उसकी महक से बदलती हैं करवटे मेरी रातो में....उस रोज़ अगर वो हमसे नज़रें ना मिलाते.....तो फिर हम शायद कभी होश में ना आते ...!!
Quotes.
* नींद ना आये इसकी वजह भी तुम हो....
नींद आने की वजह भी तुम हो....
बासी फुल की तरह पड़ा किसी किताब मे मैं मिल जाऊँगा....!!
मेरे तो हर एक पन्ने मे तुम हो ,
ज़िक्र तुम्हारा हो बस दिन की शुरुआत तुम हो....हर याद में ,हर बात मे तुम हो
ऐसे कैसे भुल जाऊ ,दिल के कोने कोने तुम हो ....तेरे नाम से शुरू ,तेरे नाम पर खत्म
हर बात की वजह तुम हो...!!
Quotes.
असर कुछ यूँ हुआ तुम्हारा मुझ पर , फिर किसी और का असर नहीं हुआ मुझ पर ... ऐसा असर पड़ गया उसका,और कोई नही भाया फिर कोई मुझको....
फिर कोई और उसकी कमी पुरा
नहीं कर पाया ...उससे बेहतर कोई और लग नहीं पाया ,
उससे सुन्दर कोई दिखता नहीं ,
नज़र कहीं और टिकती नही ,
चेहरा उसी का दिखता है ,
कितनी भी कोशिश कर लू ,फिर भी उसको दिल है कि भूलता नही...
अब कहीं और दिल टिकता नहीं ...!!
Quotes.
रब भी ना जाने कैसे रिश्ते बना देता है,कब कहां किसे मिला देता है, कभी जिसको हम जानते भी नहीं थे, उसको ही हमारे जीने की वजह बना देता है।
Quotes.
किसी शायर ने कया खुब कहा है , अगर हो सके तो मोहब्बत ना करना, लेकिन अगर हो जाए तो इंकार भी न करना..!!
Quotes.
निभा सको तो ही मोहब्बत करना,
कितनी भी कोशिश कर लू ,फिर भी उसको दिल है कि भूलता नही...
अब कहीं और दिल टिकता नहीं ...!!
Quotes.
रब भी ना जाने कैसे रिश्ते बना देता है,कब कहां किसे मिला देता है, कभी जिसको हम जानते भी नहीं थे, उसको ही हमारे जीने की वजह बना देता है।
Quotes.
किसी शायर ने कया खुब कहा है , अगर हो सके तो मोहब्बत ना करना, लेकिन अगर हो जाए तो इंकार भी न करना..!!
Quotes.
निभा सको तो ही मोहब्बत करना,
वरना किसी की जिंदगी बर्बाद ना करना....!!
Quotes.
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर ही जाते हैं, रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं ..!!
Quotes.
मेरी किस्मत में कुछ यूं लिखा है, किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया, किसी ने अपना बना कर वक्त गुजार लिया...!!
quotes.
तोड़ा है दिल तूने इसलिए दिल लगाना छोड़ दिया, तूने समझा ही नहीं मुझे प्यार के काबिल, इसलिए तेरा इन्तजार करना छोड़ दिया...!!
Quotes.
रुलाया ना कर ए जिंदगी मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है...!!
Quotes.
कलयुग के दौर में मोहब्बत का यही उसूल है साहब, तुम जिसको याद करके रो रहे हो, वो किसी और को खुश करने में मशगूल हैं...!!
Quotes.
कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिंदगी में, जो हम सह तो सकते हैं, पर किसी से कह नहीं सकते...!!
Quotes.
यह मोहब्बत का नया दौर है, साहब जहां कल तक हम थे ,वहां अब कोई और है...!!
Quotes .
आंखें भी बहुत बेबस होती हैं, साहब यह रोती है उन्हीं के लिए हैं जिनको हमारी परवाह नहीं होती..!!
Quotes.
मैं रिश्ता बचाने के लिए हर बार झुकती रही, उसने मुझे इतना गिरा दिया फिर मैं कभी उठी ही नहीं...!!
Quotes.
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर ही जाते हैं, रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं ..!!
Quotes.
मेरी किस्मत में कुछ यूं लिखा है, किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया, किसी ने अपना बना कर वक्त गुजार लिया...!!
quotes.
तोड़ा है दिल तूने इसलिए दिल लगाना छोड़ दिया, तूने समझा ही नहीं मुझे प्यार के काबिल, इसलिए तेरा इन्तजार करना छोड़ दिया...!!
Quotes.
रुलाया ना कर ए जिंदगी मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है...!!
Quotes.
कलयुग के दौर में मोहब्बत का यही उसूल है साहब, तुम जिसको याद करके रो रहे हो, वो किसी और को खुश करने में मशगूल हैं...!!
Quotes.
कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिंदगी में, जो हम सह तो सकते हैं, पर किसी से कह नहीं सकते...!!
Quotes.
यह मोहब्बत का नया दौर है, साहब जहां कल तक हम थे ,वहां अब कोई और है...!!
Quotes .
आंखें भी बहुत बेबस होती हैं, साहब यह रोती है उन्हीं के लिए हैं जिनको हमारी परवाह नहीं होती..!!
Quotes.
मैं रिश्ता बचाने के लिए हर बार झुकती रही, उसने मुझे इतना गिरा दिया फिर मैं कभी उठी ही नहीं...!!
Quotes.
क्या सोचा था क्या हो गया, यह कैसा दर्द मुझे मिल गया, जिस पर खुद से ज्यादा यकीन था , अब वो किसी और का हो गया..!!
Quotes.
वह मेरा वहम था कि मैंने उसे अपना हमसफर समझा,वह चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में..!!
Quotes-
मजाक करना ठीक है , पर किसी का मजाक करके रुलाना बहुत गलत है ... !!
Quotes-
प्यार तो हर कोई कर लेता है लेकिन जिन्दगी भर इन्तजार कोई कोई करता है ... !!
Quotes.
मेरी लाडली किसी के बहकावे मत आना... कयोंकि कल वही लोग ये कह देंगे कि जो अपने मां बाप की नहीं हुई
वो मेरी कहां से हो जाती !!
Quotes-
डाक्टर से इश्क करना भी आसान नहीं है सहाब, मैं फीलिंग बताता हूं, वह दवाईयां लिख देती है...!!
* हमारे इश्क की कहानी बस यही थी ,
क्या सोचा था क्या हो गया, यह कैसा दर्द मुझे मिल गया, जिस पर खुद से ज्यादा यकीन था , अब वो किसी और का हो गया..!!
Quotes.
वह मेरा वहम था कि मैंने उसे अपना हमसफर समझा,वह चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में..!!
Quotes-
मजाक करना ठीक है , पर किसी का मजाक करके रुलाना बहुत गलत है ... !!
Quotes-
प्यार तो हर कोई कर लेता है लेकिन जिन्दगी भर इन्तजार कोई कोई करता है ... !!
Quotes.
मेरी लाडली किसी के बहकावे मत आना... कयोंकि कल वही लोग ये कह देंगे कि जो अपने मां बाप की नहीं हुई
वो मेरी कहां से हो जाती !!
Quotes-
डाक्टर से इश्क करना भी आसान नहीं है सहाब, मैं फीलिंग बताता हूं, वह दवाईयां लिख देती है...!!
* हमारे इश्क की कहानी बस यही थी ,
वो किसी और की बाहों में थी,
और मेरी मोहब्बत आज भी उनसे थी..!!
Quotes
वो मोहब्बत हमसे आज भी करते हैं पर दिल से नहीं, अब वो दिमाग से करते हैं... पर दिमाग का खेल हमें मंजूर नहीं, और किसी और का होना मेरा दस्तूर नहीं ..!!
Quotes...
क्या कसूर था मेरा जो यु राह में छोड़ दिया, एक बार दिल से कहा होता कि हम तुम्हें पसंद नहीं हैं...!!
Quotes-
और मेरी मोहब्बत आज भी उनसे थी..!!
Quotes
वो मोहब्बत हमसे आज भी करते हैं पर दिल से नहीं, अब वो दिमाग से करते हैं... पर दिमाग का खेल हमें मंजूर नहीं, और किसी और का होना मेरा दस्तूर नहीं ..!!
Quotes...
क्या कसूर था मेरा जो यु राह में छोड़ दिया, एक बार दिल से कहा होता कि हम तुम्हें पसंद नहीं हैं...!!
Quotes-
प्यार में मरने की कसमे खाई थी जिसके साथ .,वो कमबखत किसी और के हो गये मेरे मरने के बाद ...!!
Quotes-
काश वह जान सकती वह मेरी जरूरत नही थी, मेरी जान थी..!!
Quotes-.
माना कि मोहब्बत दो दिलों का खेल है , पर इस कलयुग के इस दौर में तो ये जिस्मो का खेल है ..!!
Quotes
किसी ने कहा इश्क मीठा नहीं कड़वा होता है, हमने भी हंसकर कह दिया की दवाई समझकर चख लेंगे..!!
Quotes
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज है, अगर मिल गई तब भी पछताये ना मिली तब भी पछताये ...!!
Quotes
वो आकर मेरे ख्वाबों में आज भी रातें गुजार जाते हैं...!!
Quotes
इश्क ने कब इजाजत ली है किसी और से, वो होता है और होकर ही रहता है...!!
Quotes...
अब आदत सी बन गई जख्म छुपाने की अब हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द किसी को बताने की...!!
Quotes
मैं मजबूर थी अपने दायरे में,
वो मोहब्बत को भुला नहीं सका और मैं मोहब्बत को निभा नहीं सकी...!!
Quotes
इश्क करना आसान है, साहब
पर निभाना किसी किसी को आता है ...!!
Quotes
हम झूठे इंसान से इश्क कर बैठे
वो जिस्मो के खिलाड़ी थे,
और हम अपनी रूह बैच बैठे।
Quotes-.
तुमने सच्चा प्यार किया ही नहीं
और ना करना चाहा , हम चाहते ही क्या थे तुम्हारे सिवा...!!
Quotes
बङा अजीब सा किरदार है, मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है पर खत्म नहीं...!!
Quotes-
काश वह जान सकती वह मेरी जरूरत नही थी, मेरी जान थी..!!
Quotes-.
माना कि मोहब्बत दो दिलों का खेल है , पर इस कलयुग के इस दौर में तो ये जिस्मो का खेल है ..!!
Quotes
किसी ने कहा इश्क मीठा नहीं कड़वा होता है, हमने भी हंसकर कह दिया की दवाई समझकर चख लेंगे..!!
Quotes
मोहब्बत भी बड़ी अजीब चीज है, अगर मिल गई तब भी पछताये ना मिली तब भी पछताये ...!!
Quotes
वो आकर मेरे ख्वाबों में आज भी रातें गुजार जाते हैं...!!
Quotes
इश्क ने कब इजाजत ली है किसी और से, वो होता है और होकर ही रहता है...!!
Quotes...
अब आदत सी बन गई जख्म छुपाने की अब हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द किसी को बताने की...!!
Quotes
मैं मजबूर थी अपने दायरे में,
वो मोहब्बत को भुला नहीं सका और मैं मोहब्बत को निभा नहीं सकी...!!
Quotes
इश्क करना आसान है, साहब
पर निभाना किसी किसी को आता है ...!!
Quotes
हम झूठे इंसान से इश्क कर बैठे
वो जिस्मो के खिलाड़ी थे,
और हम अपनी रूह बैच बैठे।
Quotes-.
तुमने सच्चा प्यार किया ही नहीं
और ना करना चाहा , हम चाहते ही क्या थे तुम्हारे सिवा...!!
Quotes
बङा अजीब सा किरदार है, मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है पर खत्म नहीं...!!
Quotes -
जो खामोशी न समझे उससे प्यार क्या करना और जो समझ ले उससे इज़हार क्या करना...!!
Quotes -
समझदार थी समझ गई , मैं पयार में पागल था जो उसे समझाता रहा ,वो अपने बाप की वफादार बेटी थी इतनी देर में वो किसी और की हो गई ...!!
Quotes-
जिसे प्यार करते हो वो तुम्हारा हो जाए उससे इश्क मुकम्मल नहीं होता , तुम उसे प्यार करने के बाद किसी के न हो सको, उसे इश्क कहते हैं !
Quotes-
इश्क मत करना यार बहुत रूलाता है ,कुछ दिन साथ हंसकर फिर जिंदगी भर तड़फता है...!!
Quotes...
पहले मुझे लगा वफादार हो आप... फिर पता चला कि अदाकार हो आप...!!
Quotes...
ख्वाहिश ये नही कि वो लौट कर आए , ज़िद ये है कि उसे मुझे खोने का अफसोस हो... !!!
Quotes...
वो क्या समझगी मेरे अंदर के दर्द को, कयोंकि पयार तो मेरा सच्चा था उसके लिए तो मैं टाईम पास था ...!!
Quotes-
सब जान के भी अनजान बन रहे हैं वो कुछ इस तरह इस दिल पर मेहरबान हो रहे हैं ...!!
Quotes..
बात बात पर जान कहने वाली,
आज अनजान हो गई, जो कभी अनजान थे अब वो उनकी जान हो गई...!!
Quotes-
अच्छा हो या बुरा , मोहब्बत की है तुझसे, अब लोगों से डरना क्या...!!
Quotes
इश्क था , तब तक चाँद की तरह दिखती थी , उतर गई तो दाग भी दिखने लगे...!!
Quotes...
बहुत ही खूबसूरत पल था वो जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी...!!
Quotes...
मोहब्बत मेरी सच्ची थी , पर मेरी कुछ मजबूरियाँ थी .!!
जो खामोशी न समझे उससे प्यार क्या करना और जो समझ ले उससे इज़हार क्या करना...!!
Quotes -
समझदार थी समझ गई , मैं पयार में पागल था जो उसे समझाता रहा ,वो अपने बाप की वफादार बेटी थी इतनी देर में वो किसी और की हो गई ...!!
Quotes-
जिसे प्यार करते हो वो तुम्हारा हो जाए उससे इश्क मुकम्मल नहीं होता , तुम उसे प्यार करने के बाद किसी के न हो सको, उसे इश्क कहते हैं !
Quotes-
इश्क मत करना यार बहुत रूलाता है ,कुछ दिन साथ हंसकर फिर जिंदगी भर तड़फता है...!!
Quotes...
पहले मुझे लगा वफादार हो आप... फिर पता चला कि अदाकार हो आप...!!
Quotes...
ख्वाहिश ये नही कि वो लौट कर आए , ज़िद ये है कि उसे मुझे खोने का अफसोस हो... !!!
Quotes...
वो क्या समझगी मेरे अंदर के दर्द को, कयोंकि पयार तो मेरा सच्चा था उसके लिए तो मैं टाईम पास था ...!!
Quotes-
सब जान के भी अनजान बन रहे हैं वो कुछ इस तरह इस दिल पर मेहरबान हो रहे हैं ...!!
Quotes..
बात बात पर जान कहने वाली,
आज अनजान हो गई, जो कभी अनजान थे अब वो उनकी जान हो गई...!!
Quotes-
अच्छा हो या बुरा , मोहब्बत की है तुझसे, अब लोगों से डरना क्या...!!
Quotes
इश्क था , तब तक चाँद की तरह दिखती थी , उतर गई तो दाग भी दिखने लगे...!!
Quotes...
बहुत ही खूबसूरत पल था वो जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी...!!
Quotes...
मोहब्बत मेरी सच्ची थी , पर मेरी कुछ मजबूरियाँ थी .!!
* बहुत कोशिश की मोहब्बत का राज बयां ना हो लेकिन मुमकिन कहां था कि आग लगे और धुआ ना हो....!!
* जिंदगी गुजर रही थी दर्द के दौर से एक जख्म भरता नहीं और दूसरा आने से रुकता नहीं....!!
☆. टूटे हुए कांच की तरह बिखर गया हूं किसी को लग ना जाऊं ,इसलिए सबसे दूर हो गया हूं...!!
* जिंदगी गुजर रही थी दर्द के दौर से एक जख्म भरता नहीं और दूसरा आने से रुकता नहीं....!!
☆. टूटे हुए कांच की तरह बिखर गया हूं किसी को लग ना जाऊं ,इसलिए सबसे दूर हो गया हूं...!!
☆.आंखें भी नम हो गई बातों के सिलसिले भी कम हो गए पता नहीं कौन सी गलती थी, वक्त बुरा था या हम बुरे थे जो हमें तन्हा छोड़ गए...!!
☆. यह अलग बात है कि वो मेरी किस्मत में नहीं है ,लेकिन उसके सिवा कोई और मेरे प्यार के काबिल नहीं...!!
☆. तेरे इश्क की मेहरबानियां कुछ ऐसी रही कच्चे घड़े की तरह तुझे पाकर भी प्यासी रही..!!
☆. मेरी जिंदगी अब उस कब्रिस्तान की तरह है जहां लोग तो बहुत पर कोई मेरी सुनता नहीं....!!
☆. प्यार कब किसका पूरा हुआ है इसका तो हर अक्षर अधूरा है इम्तिहान तो इसमें राधा-कृष्ण का भी लिया है..!!
☆. इश्क किया है, कोई कतल नहीं, हर सजा है मंजूर, पर उनसे बेवफाई नहीं....!!
☆. हमने तुम्हें चांद की तरह पूजा है जनाब ,लेकिन याद रखना साल में 1 दिन ग्रहण भी आता है....!!
☆. वो मुस्कुराहट को देखकर कुछ और ही समझ गए मेरी तो आदत है कांटों के साथ रहकर गुलाब की तरह खिलना..!!
☆. इश्क की कोई वजह नहीं होती यह तो बेवजह हो जाता है...!!
☆. गुजर जाती है श्याम तेरे मधुशाला जाने के बाद भी पर रात फिकी सी लगती है तेरे आने के बाद भी.....
☆. प्यार तन से नहीं मन से करो
जैसे कृष्ण ने राधा से किया....!!
☆. तेरे इश्क में ऐसी पागल हुई की चप्पल पहनना ही भूल गई....!!
☆. मेरी तो औकात क्या है इश्क ने इम्तिहान तो राधा कृष्ण का भी लिया है...!!
☆. प्यार उसने भी किया प्यार मैंने भी किया बस फर्क इतना सा था उसने छल से किया, मैंने दिल से किया..!!
☆. मांगने की अब आदत नहीं,
जो मांगा खुदा से वो कभी मिला नही...!!
☆. हम नदी की तरह हर हाल में उनको पाने के लिए भाग रहे थे और वो समंदर की तरह किसी और नदी को भी गले लगा रहे थे..!!
☆. इश्क तो राधा ने किया था जिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर थी और रुक्मणी भी....!!
☆. तेरे इंतजार में ऐसी सूख गई ,जैसे कोई पेड़....!!
☆. पता नहीं कितने रातें उनकी याद में बिना सोए गुजार दी,और वह पूछ रहे हैं क्या तुम भी प्यार करते हो...!!
☆. इश्क आज भी करते हैं, एक दूसरे से हम ,ना वो हां करती, ना हम बयां करते...!!
☆. मैं तेरे इश्क में कुछ इस तरह पागल जैसे मीरा थी शयाम के लिए पागल....!!
☆. दूर रहकर भी मेरे दिल के पास हो तुम क्योंकि मेरी रूह का एहसास हो तुम....!!
☆..सच्चे प्यार का अंजाम अगर शादी ही होती तो रुकमणी की जगह राधा होती..!!
☆.तेरी निशानियां आज भी मेरे पास पड़ी है, कुछ किताबों में कुछ मेरी यादों में....!!
☆. रहती हूं किराए के मकान में सांसे चल रही हैं, पता नहीं कब निकल कर एक तरफ बैठ जाएंगी ,मिट्टी हूं मिट्टी में मिल जाऊंगी फिर भी खूबसूरती पर इतराती हूं, क्या करूं आदत नहीं थी मेरी मेरे चाहने वालों ने मेरी तारीफ इतनी कर दी इतराने की अब आदत सी बन गई...!!
☆.मेरे इश्क का कतल.कुछ ऐसे हुआ अपने भगवान को खुदा बता कर मुझसे अलग हुआ....!!
☆. तेरा इंतजार आज भी करती हूं क्योंकि तेरे नाम का सिंदूर हर रोज लगाती हूं....!!
☆. मेरे चाहने वालों की कतार बहुत बड़ी है बस दुख इस बात का है उस कतार में तुम नहीं हो...!!
☆. फिर से जीने की तमन्ना है जिंदगी खुदा से गुजारिश है मुझे अब किसी से मोहब्बत ना हो....!!
☆..ना मेरे प्यार में कुछ कमी थी ना उसके प्यार में कुछ कमी थी,
बस मुकद्दर का कुछ खेल था
शायद खुदा की कोई साजिश थी...
☆.मेरी मजबूरियों को बेवफाई का नाम देने वाले सुना है, मेरी शायरी के दीवाने हैं....!!
☆. कुछ तो खास बात रही होगी ममताज के मोहब्बत में वरना कोई एक लाश के लिए यूं ही ताजमहल ना बनवाता...!!
☆. तू हर जगह खूबसूरती को ना तलाश कर हर पीली वस्तु सोना नहीं होती..!!
☆. जिसे चांद की तरह चाहने वाले हजारों हूं वह एक सितारे की चाहत क्या समझेगा साहब...!!
☆. जब जब मुझे लगा मैं तेरे लिए खास हूं ,तेरी बेरुखी ने यह बता दिया मैं झूठी आस हूं...!!
☆.ऐ खुदा इल्जाम किस पर लगाऊ अब तू ही बता जिंदगी में सताने वाले भी अपने थे और दफनाने वाले भी अपने थे...!!
☆..मुझे कांटों के साथ भी कुबूल हो तुम बस शर्त इतनी सी है दुनिया के सामने मेरी इज्जत रखना तुम...!!
☆. आदत नहीं थी मेरी तुझे पलटकर देखने की प्यार तुम भी करते थे ...
प्यार हम भी करते थे... ना हमने पहल की न तुमने की..
वो अपने आप में थे, हम भी कम नहीं थे.... यूं ही कारवां चलता रहा कुछ दिनों बाद उसकी शादी किसी और के साथ थी और मेरी किसी और के साथ...!!
☆. बहुत दिनों बाद समझ में आया जब तेरा हाथ किसी और के हाथ में था मैं तेरा टाइमपास था...!!
☆. तू अकेला ना छोड़ खुली किताब की तरह बेवक्त हवा का कोई झोंका आएगा पता नहीं क्या-क्या साथ ले जाएगा..!!
☆ . कोरा कागज थी कोरा ही रह गई तेरे इंतजार में तन्हा ही रह गई, काश तुम मिल जाते मेरी जिंदगी के कुछ पन्ने भी रंगीन हो जाते..!!
☆. मेरे दिल के बहुत करीब हो तुम और कुछ लिखने की जरूरत नहीं...
☆..बहुत दर्द है तेरे इश्क ने ,अब मुझे मेरे हिसाब से जीने दे, तेरा साथ रास ना आया अब मुझे गम के प्याले पीने दे....!!
☆. इतनी भी बेरुखी ना दिखाओ साहब ,प्यार किया है ,कोई कत्ल नही ...!!
☆ बड़ा दुख है इस बात का
अपनी मोहब्बत को निभा नहीं सकी,बेवफा नहीं थी, बस अपनी बेगुनाही साबित कर नहीं सकी...!!
Quotes...
इश्क मेरा कभी खत्म नहीं हुआ
बस तुझसे इजहार करने का कभी मौका नहीं मिला ...!!
Quotes...
अगर मोहब्बत तेरी सच्ची थी,
तो मेरी भी सच्ची थी,
मैं अपनों से लड़ नहीं सकती थी,
तुझे पाने के लिए....
मुझे किसी और का होना पडा,
तेरी जान बचाने के लिए.. !!
Quotes-
कौन कहते हैं ,सच्चा इश्क एक बार होता है यह तो कजरारी से आंखों को देखकर हर बार होता है...!!
Quotes
माना कि मोहब्बत बरबाद करती है, पर ये क्या कम है कि मरने के बाद लोग याद बहुत करते हैं...!!
Quotes...
इश्क तो दो दिलों का खेल है,
यह अमीर या गरीब का नहीं...!!
Quotes-
इश्क का रोग है कि जाता नहीं
कसम से, सारे योग भी करके भी देख लिए मैंने...!!
मुझे किसी और का होना पडा,
तेरी जान बचाने के लिए.. !!
Quotes-
कौन कहते हैं ,सच्चा इश्क एक बार होता है यह तो कजरारी से आंखों को देखकर हर बार होता है...!!
Quotes
माना कि मोहब्बत बरबाद करती है, पर ये क्या कम है कि मरने के बाद लोग याद बहुत करते हैं...!!
Quotes...
इश्क तो दो दिलों का खेल है,
यह अमीर या गरीब का नहीं...!!
Quotes-
इश्क का रोग है कि जाता नहीं
कसम से, सारे योग भी करके भी देख लिए मैंने...!!
* चुप हूँ पत्थर मत समझना
औरत हूँ, लेकिन कमजोर मत समझना ..!!
औरत हूँ, लेकिन कमजोर मत समझना ..!!
* अजीब सी फितरत है खुदा तेरे इंसान की हर किसी को पता है खाली हाथ जाना है, लेकिन फिर भी इंसान ही इन्सान को लूटने में लगा है...!!
* हम तेरे प्यार में कुछ ऐसे बदनाम
हो गए ,तेरी गलियों के नाम हमारे नाम हो गए ..
हो गए ,तेरी गलियों के नाम हमारे नाम हो गए ..
*. कुछ खामियां भी जरूरी थी वरना हम तो इशक को खुदा मान बैठे थे
*. काश तेरा इश्क कोरोना वायरस जैसा होता ,हमें तुमसे दूर जाने का एक भी दुख ना होता...!!
* पलकों के किनारे हमने कभी भिगोय नहीं ,वो समझते रहे हम कभी रोए नहीं, वो पूछते हो तुम ख्वाबों में किसे याद करते हो ,हम उन्हें कैसे बताएं कि हम उनकी याद में बरसों से सोए नहीं..!!
* हम तेरी मोहब्बत में कुछ इस तरह बदनाम हो गए अब हम तेरे नाम से जाने गए..!!
* किसी को आप जबरदस्ती बंधन में बांध सकते हो लेकिन सच्चा प्यार हासील नही कर सकते ..!!
* खुदा के दरबार में जब तेरे मेरे इश्क की गवाही होगी मेरा इश्क सच्चा तु झूठी साबित होगी..!!
*. या खुदा वो कोई कातिल नहीं थी लेकिन फिर भी वो मेरी जान ले गई
* कुछ इस तरह मेरे इश्क ने
आखिरी सांस ली मैंने पलट कर देखा,तो उसने मुझे आवाज ना दी..!!
आखिरी सांस ली मैंने पलट कर देखा,तो उसने मुझे आवाज ना दी..!!
* दुआ है रब से हर किसी को उसका प्यार मिले पर एक दुआ ये भी है रब से सच्चा प्यार करने वालों को कोई अलग ना करे ..!!
*. प्यार करने वाला कोई मिला नहीं तो कोई बात नहीं ,लेकिन किसी को जबरदस्ती हासिल करना नहीं...!!
* बड़ी ही पागलपन सी फरमाइश है, मेरे दिल की फिर से मोहब्बत करनी है, ये ख़्वाहिश है मेरे दिल की ..!!
* मेरी रूह की तलब हो तुम दुनिया की इस भीड़ में सबसे अलग हो तुम..!!
*. मेरा दिल जिस पर फिदा है वही शख्स किसी और पर फिदा है..!!
* क्या मिला तुझे यूं ठुकारकर तू भी चैन से नहीं सो पाएगी किसी और की बाहों में जाकर ..!!
* तुम्हें कैसे समझाऊं इश्क क्या होता है जिनके सीने में दिल नहीं होता वह कहां समझते दर्द क्या होता है..!!
* भूल शायद बहुत बड़ी कर ली जिसके सीने में दिल ही नहीं था, उसी से मोहब्बत करने की गलती कर ली...!!
* आज भी हम तेरा इंतजार करते हैं हर रोज रात को दिया जला कर सोते हैं ...!!
* इश्क़ किया है ,साहब कोई चोरी नहीं लोगों से छुपाने की मेरी आदत नहीं ...!!
* शायरी पढ़ कर ऐसा लगता है प्यार कम लोगों को नसीब हुआ है ,बेवफाई ज्यादा मिली है...!!
* मेरे इश्क का बदला उसने कुछ इस तरह लिया कागज पर नाम लिखा और उसे जला दिया..!!
* मेरे इश्क ने मुझे कुछ इस तरह बर्बाद किया ना अपना बनाया ना किसी और का ना होने दिया...!!
* मैंने अपने इश्क को कुछ यूं जग जाहिर कर दिया पूरे शहर की दीवारों पर अपने महबूब का नाम लिख दिया ...!!
*. तू मेरी मोहब्बत थी पर मेरी पहुँच से बहुत दूर थी, मुझ पर तेरा सुरूर था लेकिन तेरा मेरी किस्मत में ना होना शायद खुदा को यही मंजूर था...!!
* प्यार में ताकत होती है दुनिया को झुकाने की वरना क्या जरूरत थी, मजनू को लैला के लिए डंडे खाने की ...!!
* बहुत कोशिश की दिल बहलाने की पर जो एहसास तुझे छूने से था किसी और मे मिला ही नहीं...!!
* इश्क़ कमबख्त ऐसी बीमारी है जिसकी अभी तो कोई दवा नहीं ...!!
* कोई तुम्हें चांद कहे तो मंजूर है मुझे ,लेकिन कोई और रात भर देखे तुझे यह बर्दाश्त नही ..!
* चांद देखता हूं तो तेरा अक्स दिखता है,अब तू ही बता तुझे कैसे भुला सकता हूं मैं ..!!
* कैसे खुश रहते हो यह राज बता दे या तो झूठ बोलना सिखा दिया फिर मुस्कुराना सिखा दे...!!
* प्यार सबको अजमाता है, साहब 16000 रानियां पाने के बाद भी, बंसी वाला राधा के लिए तड़पता रहा...!!
* वो अक्सर मुझसे कहा करते थे, तेरा मेरा रिश्ता फूलों जैसा है, फूलों को जब बाजार में बिकता देखा तो मेरी धड़कनें रुक गई..!!
Last alfaz-
अगर quotes और शायरी आपको अच्छी लगे और आप भी किसी से सच्ची मोहब्बत करते हैं तो प्लीज इन्हें शेयर जरूर करें.
0 टिप्पणियाँ