औरतों के सुविचार |motivationl quotes for womens | inspirational quotes for life in hindi |

Tittle- महिलाओं के लिए सुविचार-
एक औरत हर रिश्ते को बहुत अच्छे से संभालती है।  वह एक माँ के साथ हर रिश्ते को बहुत अच्छे निभाती है।
 8 march को महिला दिवस मनाया जाता है .महिलाओं का विशेष योगदान है. महिला किसी भी देश के विकास का आधार होती है वह परिवार समाज और देश की तरक्की में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है .कहीं ना कहीं समाज में आज भी औरत को वह दर्जा नहीं मिल पा रहा है जिसकी वह हकदार है. वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है ,लेकिन फिर भी वह बराबर की हकदार नहीं है. उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड रही है. हमारे देश में लगातार घट रही महिलाओं की संख्या बढ़ रही है .भ्रूण हत्या, महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार के मामले काफी चिंताजनक है .लेकिन अभी भी दुनिया मे अब धीरे-धीरे महिलाएं अपना अधिकार के लिए लड़ रही हैं और उन्हें तरक्की भी मिल रही है. दुनिया भर में बहुत सारी ऐसी संगठन आगे आ रहे हैं जो हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है, ताकि विश्व भर में महिलाओं की इज्जत हो और उनकी उपलब्धियों का जशन मना सकें.मेरे इस आर्टिकल के महिलाओं के प्रति सम्मान पैदा करने वाले कुछ महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए विचार और कुछ मेरे द्वारा लिखे गये कोटस उपलब्ध करवा रही हैं .अगर आपको यह women quotes अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.
औरतों की respect में आपका भी सहयोग हो महिलाओं के प्रति सम्मान पैदा करने वाले महान विचार आप अपने फ्रेंडस, सोशल मीडिया साइट ,फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हो

1. कोमल हूँ , पर कमजोर नहीं 
औरत हूं, लेकिन  भगवान नहीं
खामोश हूं, पर अनजान नहीं...!! 

यह भी पढ़े- पति अगर आप को धोखा दे तो उसके साथ कैसा बर्ताव करे

2. कांटो ,जैसी बनाओ,
बेटी को छूने से पहले 
छूने वाला भी सौ बार भी डरेगा...!!

. औरत का सम्मान करो चाहे वो कैसे भी लिबास में हो, चरित्र की पहचान अगर कपड़ों से होती, फिर कपड़ों की दुकान ही मंदिर होती ....!! 



4. सदियों पुराने यही कहानी
नारी ने दी हर बार भी कुर्बानी आंचल में है दूध ,और आंखों में है पानी ...!!

5. ऐ खुदा, धन दौलत चाहे थोड़ा कम दे देना लेकीन हर घर में बस
एक मां जैसा फरिश्ता जरूर देना....!! 





6. ऐ खुदा, धन दौलत चाहे थोड़ा कम दे देना लेकीन हर घर में बस
एक मां जैसा फरिश्ता जरूर देना .


7. रंग है रूप है नारी तेरे रूप अनेक है कभी तू सती कभी तू शक्ति
यही तेरे स्वरूप हैं .....!!


8. जिस घर में बेटियां होंगी वहा सदा माँ लक्ष्मी विराजमान होगी ...!!


9. बरसों बाद समझ में आया
जब मैं खुद मां बन पाई
मां के रूप में एक फरिश्ता 
मैं भाइयों के पास छोड़ आई..!!


11. औरत को मां बनते देखा 
जान हथेली पर रखते देखा
  यूं ही नहीं बन जाती वो माँ 
अपनी जान पर खेलते देखा....!!


12. जग को जीवन देने वाली हूं 
मर्द को जन्म देकर भी 
मै सौ मर्दो पर भारी हूं ....!!


13. फूल चाहिए माला के लिए 
दीपक चाहिए आरती के लिए
बूंद चाहिए समंन्दर के लिए 
लेकिन एक स्त्री ही काफी है
घर को स्वर्ग बनाने के लिए...!

Motivationl quotes for life-

* लोग क्या सोचते ये सोचकर कभी परेशान मत होना क्योंकि लोगों का तो काम है अमरूद खरीदते समय पुछते है मीठे है क्या और घर जाकर नमक लगाकर खाते है ..!!


* एक इन्सान वर्तमान भविष्य और भूतकाल सब कुछ जानना चाहता है लेकिन खुद को नहीं जानना चाहता है


. अपने दुखों का कारण भगवान् से मत पुछो कभी अपने अन्दर भी झाँक कर देखो ...!!


. हँसते हँसाते रहिये, इसी का नाम जिंदगी है, ये हुनर खुदा ने इन्सान को ही दिया है ,जानवरों को नहीं ..!!


.  खुदा कहते किसी को तकलीफ देकर अपनी खुशियों की उम्मीद मत करना और अगर आप ने किसी को खुशियाँ दी फिर अपनी तकलीफ की फिक्र मत करना ...!!


 *अगर जिन्दगी कुछ सिखना है तो नमक से सिखीये जो सब्जी मे होता तो है, पर किसी को दिखाई नहीं देता..!


. इच्छाए कभी खत्म नहीं होती मरने के बाद भी इन्सान जन्नत माँगता है।


.*अपने आप को कभी किसी से कम समझो आप बहुत किस्मत वाले हो आप को भगवान् ने इन्सान बनाया है जानवर नहीं ...।।


  * कलयुग का दौर है सहाब, 
नंगे जिस्म को ढकने के लिए कोई पैसा नहीं देता ,और औरत का नंगा जिस्म देखने के लिए अपनी दौलत लुटाता है.


 

* वो भी कया दिन थे लोगों के घर कच्चे थे ,पर लोगों के दिल सच्चे थे..!!


*   घड़ी किसी किसी के पास होती थी पर समय सबके पास होता था।


. ना जिम था ना कोई कराटे थे लेकिन फिर भी सब फिट थे।


 * टीवी पर बस चित्रहार था ,माँ हाथों की सब्जी किसी शाही पनीर से कम नही था ।

. ना जाने लोग कैसे हो गये, अपने ही अपनों से दुर हो गये ..।
ना कोई फोन, ना वाटसअप और ना फेसबुक थी, फिर भी चिटठी के जरिए सबको अपनों की खबर थी।

. साईकिल किसी किसी के पास थी लेकिन चैन सबके पास था ।


 पहले लोग खाना घर खातें थे और सोच के लिए बाहर जाते थे लेकिन अब खाना बाहर खाते हैं और सोच घर में करते है ।

.  पहले फिल्मों में ही हीरोहीन के कपड़े ज्यादा और पैसे कम मिलते थे अब कपड़े कम और पैसे ज्यादा मिलते है


*  पहले टीवी पर लोग सिर्फ चित्रहार 
से ही गाने सुनते थे, तब लोग वो चार गाने सुनकर टेंशन फ्री हो जाते थे अब लोग YouTube से मनचाहे गाना सुनते हैं लेकिन खुश फिर भी नहीं है ...!!


निष्कर्ष -जिंदगी बहुत ही अनमोल है इसको जितना  भी जिए हंस कर और  टेंशन फ्री होकर जिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ