Tittle- हमारे जीवन के बारे में आश्चर्यजनक रोचक तथ्य || amazing facts about life in hindi ||
हम सबके जीवन में कुछ ऐसे रोचक तथ्य होते हैं जिनसे हम सब अनजान हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे अमेजिंग फैक्ट बताने जा रहे हैं जिनको पढ़कर आपको विश्वास नहीं होगा कि यह हमारे साथ घटित होता है. यह सब रोचक तथ्य हमारे जीवन में होते हैं. जिनसे हम बिल्कुल अनजान हैं।
Amazing facts-
* यदि आपने ध्यान दिया हो तो खुशी का पहला आंसू दाहिने आंख से और दुख का पहला आंसू बाईं आख से निकलता है।
* एक औरत की जिंदगी के 4 साल तो मासिक धर्म में गुजर जाते हैं।
* औरत अपने हर रिश्ते में औलाद को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील होती हैं।
* इन्सान के अंतिम समय में प्राण शरीर के जो छेद हैं उनके द्वारा ही बाहर निकलते हैं।
* ऐसा माना जाता है इंसान मरने के कुछ देर तक आत्मा रूपी शरीर से अपने परिवार वालों को रोता हुआ देख सकता है।
* इंसान की जीभ , होठ और हथेली शरीर के ऐसे अंग है जिन पर कभी भी बाल नहीं पाए जाते।
* हमारे शरीर का फिंगरप्रिंट एक ऐसा print है जो संसार में किसी से भी मैच नहीं करता। यह भगवान का बनाया हुई एक अनोखी रचना है।
* हमारे शरीर के बाल और नाखून दो ऐसे हैं जिनको काटते समय हमें दर्द नहीं होता क्योंकि इनमें कोशिकाएं नहीं पाई जाती।
* जीभ हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है जो कटती भी बहुत जल्दी है और जख्म को ठीक भी बहुत जल्दी करती है।
* एक आम आदमी अपने जीवन में लगभग 25000 बार अंगड़ाई लेता है।
* इंसान को साल में एक बार बुखार आना बहुत ही अच्छा माना जाता है इसके कारण शरीर के कुछ बीमारियां खत्म हो जाती हैं।
* औरतें , पुरुषों से अधिक समय तक जीवित रहती हैं क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली धीमी होती है।
* पुरुष अपने पूरे जीवन काल में 5 महीने दाढ़ी बनाने में व्यतीत कर देता है।
* अजवाइन और काजू खाने से सबसे अधिक कैलोरी प्राप्त होती हैं।
* सपने में देखे गए प्रत्येक चेहरे को हमने एक बार जरूर देखा होता है।
* सपने में होने वाली मौत के बाद अचानक से हम हमारी नींद खुल जाती है क्योंकि हमें मौत का अनुभव नहीं होता इसलिए जैसे मौत का सीन हमारे सामने आता है तो हम अचानक से जाग जाते हैं।
* छिकते समय इंसान का दिल एक second के लिए रुक जाता है।
* मनुष्य के दिमाग का 78% पानी होता है।
* एक सिगरेट पीना एक इंसान की जिंदगी की 11 मिनट कम कर देती है।
* जब इंसान सपना देखता है तो उसे यह ध्यान नहीं रहता कि सपना कहां से शुरू हुआ था परंतु अन्त जरूर याद रहता है।
* एक आम इंसान की त्वचा पूरे जीवन में लगभग 800 से 900 बार बदलती है।
* हमारी आंखों के ऊपर आइब्रो में लगभग 550 बाल पाए जाते हैं।
* हमारे शरीर के अंदर सबसे छोटी हड्डी हमारे कान के होती है।
* दुनिया भर में ज्यादातर लोग पेन खरीदते समय सबसे पहले अपना नाम लिखते हैं।
* ज्यादा खाना खाने के बाद इंसान के सुनने की शक्ति कम हो जाती है इसी तरह खाना ज्यादा खा लेने से इंसान के सोचने की शक्ति भी कम होती है।
* यदि किसी इंसान की लंबाई जरुरत से ज्यादा कम रह गई है तो इस बात का 90% चांस है कि उसकी मां ने गरभधारण के टाइम बहुत ज्यादा टेंशन में रही होगी।
* हमारे होठों की चमड़ी सिर्फ तीन चार परतो से मिलकर बनी होती है जिसके कारण होठों का रंग हल्का गुलाबी दिखाई देता है।
* हमारे हाथ की पहली अंगुली अंगूठे के बाद वाली उंगली सबसे ज्यादा संवेदनशील होती है।
* यदि कोई इंसान अपने नाखूनों को बार-बार चलाता है इसका मतलब है वह परेशान है या किसी चिंता से ग्रस्त है।
अगर कभी कभी किसी इंसान की हिचकी बंद नहीं होती तो उसको हल्की सी चिटी काट देने से या फिर कोई भी ऐसी बात कह कर डरा देना जिससे वह डर जाए तो एकदम हिचकी बंद हो जाती है, जैसे कि आप उसे अगर कहेंगे कि आपने मेरे पैसे चुराए हैं तो उसकी हिचकी ऐसा सुनते ही बंद हो जाएगी यह अनुभव किया हुआ प्रयोग है।
* जब कोई इंसान झूठ बोलता है तो उसके हाथ एक ही जगह बने रहते हैं और जब कोई इंसान सच बोलता है तो उसके हाथ ज्यादा हिलते हैं।
* एक मां को बच्चे को जन्म देते समय इतना दर्द होता है जितनी 20 हडिया टूटने के बराबर।
* अगर आपके सिर में दर्द ज्यादा रहने लगता है इसका मतलब मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिता रहे हैं क्योंकि मोबाइल रेडिएशन से ऐसा अक्सर होता है और आपको नींद कम आने लगती है
* एक अध्ययन से पता चला है कि जो व्यक्ति जितनी ज्यादा ठंडी जगह में होता है उतनी ही ज्यादा डरावने सपने आने की संभावना रहती है।
* खाना खाने के बाद अक्सर हमें नींद आने लगती है इसका कारण है कि खाना खाने के बाद हमारे शरीर में खून का दबाव कम हो जाता है।
* अगर कोई व्यक्ति जरूरत से ज्यादा सोने लग जाए तो समझ लेना वह अंदर से बहुत ज्यादा उदास और परेशान है।
* अगर कोई व्यक्ति लगातार 12 दिन तक ना सोए तो उसका जिंदा रहना बहुत मुश्किल है।
* बुद्धिमान लोग सामान्य बुद्धि वाले लोगों की तुलना में जल्दी गुस्सा हो जाते हैं।
* यदि कोई करीबी दोस्त या रिश्तेदार हमें अनदेखा करते हैं तो हमारे शरीर में बन रसायन बनता है जो चोट लगने पर बनता है।
* एक इंसान अपने जीवन काल में इतना चलता है कि पृथ्वी के 5 चक्कर लगा सकता है।
* आप सपने में कभी भी बुक नहीं पढ़ सकते और ना ही समय बता सकते हैं।
* एक इंसान का दिल 1 मिनट में औसतन 72 बार धड़कता है।
* यदि आदमी का सर काट दिया जाए तो वह 20 सेकंड तक जिंदा रहता है।
* ज्यादा तनाव लेने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक की संभावना ज्यादा होती है क्योंकि टेंशन से शरीर का खून गाढ़ा होने लगता है जिसके कारण रक्त नाली में खून के थक्के जमने लगते हैं।
* यदि कोई इंसान छोटी-छोटी बातों पर रोता है तो उसका दिल बहुत नरम होता है।
* मनुष्य की एकमात्र ऐसा जीव है सुख दुःख को अनुभव करता है।
मनुष्य भगवान का बनाया हुआ धरती पर एक अद्भुत प्राणी है जो सुख-दुख,
सर्दी गर्मी, और खाने-पीने के स्वाद का अनुभव कर सकता है। हमने कोशिश की है जितना संभव हो सके आपके साथ अमेजिंग फैक्ट्स शेयर करने की। अगर आपको यह तो है रोचक तथ्य अच्छे लगे हो तो प्लीज अपने चाहने वाले और दोस्तों में जरूर शेयर करें।
0 टिप्पणियाँ