|| महात्मा गांधी के सुविचार || motivationl quotes for mahatma Gandhi |Gandhi jayanti 2023 | dry day festival |


 
Title - motivational quotes by mahatma Gandhi 
 हर साल  2, October को महात्मा गांधी का जन्मदिन भारत में ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में भी मनाया जाता है । 
 मोहनदास करमचंद गांधी को  महात्मा भी कहा जाता है। वह एक चतुर राजनेता थे, अपने बल बुद्धि और अपने  अहिंसा के मार्ग को बनाकर भारत को आजाद करने की लड़ाई लड़ी और अपने पूरे भारत वासियों के लिए उनके हक की आवाज उठाई। अनुरोध का सामना करना उन्होंने पूरी दुनिया को सिखाया जिसकी वजह से उन्हें आज सम्मान के साथ याद किया जाता है। महात्मा गांधी का जन्म उत्तर पश्चिमी भारत की पोरबंदर में 2 अक्टूबर ,1869 को एक राज दरबार के दीवान में हुआ था। उनकी मां एक धार्मिक महिला थी जो ज्यादातर अपना समय पूजा पाठ में ही और धर्म के कामों में बिताती थी। मां ने अपने बेटे को हिंदू परंपराओं और नैतिकता का पाठ बहुत अच्छे से पढ़ाया था। उन्होंने हमेशा गांधी जी को शाकाहारी बने रहने की सख्त हिदायत दी थी।
 मां से ही महात्मा गांधी को धार्मिक और साधारण रहन-सहन और अहिंसा की सीख मिली थी।
महात्मा गांधी मुंबई के भावनगर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे लेकिन वहां पर खुश नहीं थे और उन्हें बाहर पढ़ने का जुनून था और ऐसे करते तभी उन्हें लंदन के मशहूर कॉलिज इंदर टेंपल में कानून की पढ़ाई करने का प्रस्ताव मिला और परिवार के बड़े बुजुर्गों के समझाने के बाद विदेश पढ़ने जाने पर घर से बाहर कर दिए जाएंगे, लेकिन बड़ों की बात ना मानकर वह पढ़ने के लिए लंदन चले गए लंदन में मोहनदास गांधी पूरी तरह पश्चिमी सभ्यता में रंग गए थे लेकिन कुछ ही समय बाद लंदन शाकाहारी समाज की सोसाइटी में जुड़ गए जो अपने बचपन से मिले हिंदू संस्कारों के सीखने की प्रेरणा मिली, जो उसकी मां ने उसको गुण सिखाए थे ।शाकाहारी भोजन शराब से तौबा और यौन संबंधों से दूरी बनाकर मोहन दास द्वारा अपने संस्कारों की तरफ लौटने लगे थियोसोफिकल सोसायटी की प्रेरणा से महात्मा जी ने विश्व बंधुत्व का अपना सिद्धांत बनाया ,जिसमें सभी इंसान और धर्मों को मानने वालों को बराबरी का दर्जा देने का सपने को पूरा किया।
 कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद मोहनदास गांधी भारत लौट आए और वकालत करने लगे वह अपना पहला मुकदमा हार गए और इसी दौरान उन्हें अंग्रेज अधिकारी ने अपने घर से बाहर निकाल दिया था इस घटना से अपमानित होकर मोहनदास गांधी दक्षिण अफ्रीका में काम करने का प्रस्ताव मिला तो उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया। जब वह दक्षिण अफ्रीका में फर्स्ट ट्रेन के डिब्बे में बैठकर सफर कर रहे थे तो मोहनदास गांधी को एक अंग्रेज ने समान समेत डिब्बे से बाहर फेंक दिया था। दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के साथ भेदभाव के खिलाफ भारतीयों को बाकी समाज से अलग रखने के खिलाफ लड़ना शुरू किया और ऐसे करते-करते महात्मा मोहनदास करमचंद के नाम से जाने वाले एक साधारण व्यक्ति महात्मा गांधी के नाम से पूरे विश्व में  प्रसिद्ध हो गए, और उन्होंने सब कुछ त्याग कर ब्रह्मचर्य का पालन किया । धोती कुर्ता पहनना शुरू कर दीया जिससे हिंदू परंपरा में गमी वस्त्र का नाम दिया जाता है।

राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के विचार (GREAT MAHATMA GHANDI QUOTES IN HINDI)

QUOTES. 1
जो लोग सोचते हैं कि धर्म को राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है वास्तव में वो जानते ही नहीं धर्म क्या है ?

Those who say religion has nothing to do with politics do not know what religion is.-Mahatma Gandhi

Quotes 2
 क्रोध अहिंसा का परम दुश्मन है,और घमंड एक राक्षस है जो इसे निगलता है।
Anger is the enemy of non-violence and pride is a monster that swallows it up.-
Mahatma Gandhi



Quotes, 3
जब मैं ढलते हुए सूरज की सुंदरता और रुकते चांद की चमक को देखता हूं तो मेरी आत्मा में उस ईश्वर के लिए भक्ति और बढ़ जाती है।
When I admire the wonders of a sunset or the beauty of the moon, my soul expands in the worship of the creator.
Mahatma Gandhi

Quotes 4
भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज क्या कर रहे हैं।
The future depends on what you do today.  Mahatma Gandhi

Quotes 5
एक इंसान अपने विचारों से निर्मित प्राणी जो जैसा सोचता है वैसा ही बन जाता है।
A man is but the product of his thoughts. What he thinks, he becomes- Mahatma Gandhi

Quotes 6
पाप से डरो पापी से नहीं।
Hate the sin, love the sinner.
Mahatma Gandhi


Quotes 7
मेरी अनुमति के बिना कोई मुझे क्षती नहीं पहुंचा सकता।
Nobody can hurt me without my permission --Mahatma Gandhi

Quotes 8
 मौन सबसे मजबूत भाषण है धीरे-धीरे सारा संसार आपको सुनेगा।
Silence is the strongest speech. Slowly and gradually world will listen to you -
Mahatma Gandhi


Quotes 9
किसी देश की महानता का आकलन इस बात से किया जा सकता है कि लोग पशुओं से कैसे व्यवहार करते हैं.।
The greatness of a nation can be judged by the way its animals are treated. - Mahatma Gandhi

Quotes. 10
शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती यह एक कदम में इच्छाशक्ति से आती है
Strength does not come from physical capacity. It comes from an indomitable will.- Mahatma Gandhi

 Quotes. 11
प्रार्थना का अर्थ कुछ मांगना नहीं है यह तो आत्मा की एक लालसा है यह हमारी कमजोरी को स्वीकारोक्ति है प्रार्थना में बिना शब्दों के भी हृदय और मन का उपस्थित होना शब्दों के साथ मन के ना होने से बेहतर है।

Prayer is not asking. It is a longing of the soul. It is daily admission of one’s weakness. It is better in prayer to have a heart without words than words without a heart.- Mahatma Gandhi

Quotes 12
पहले वह आपके उपेक्षा करेंगे फिर आप पर हसेंगे फिर आप से लड़ेंगे और अंत में आप जीत जाएंगे।
First they ignore you, then they laugh at you, then they fight you, then you win.--Mahatma Gandhi

 Quotes 13
एक निर्धारित लक्ष्य और कभी ना भूलने वाले जोश के साथ अपने मिशन पर काम करने वाला शरीर इन इतिहास के पाठ्यक्रम को बदलता है।
A small body of determined spirits fired by an unquenchable faith in their mission can alter the course of history.- Mahatma Gandhi

Quotes 14
एक भी विनम्र तरीके से आप दुनिया को हिला सकते हैं।
In a gentle way, you can shake the world.-Mahatma Gandhi

 Quotes 15
संतोष तो प्रयास में निहित है प्राप्ति में नहीं ,पूरा प्रयास ही पूर्ण विजय है।
Satisfaction lies in the effort, not in the attainment, full effort is full victory- Mahatma Gandhi

Quotes 16
एक जरूरतमंद इंसान के लिए इस दुनिया में हर चीज पर्याप्त मौजूद है लेकिन लालची के लिए नहीं।

There is a sufficiency in the world for man’s need but not for man’s greed.--Mahatma Gandhi

Quotes 17
किसी देश की संस्कृति लोगों के दिलों में और आत्मा में निवास करती है।
A nation’s culture resides in the hearts and in the soul of its people.- Mahatma Gandhi
 
Quotes 18
आप जो सोचते हैं जो कहते हैं और जो करते हैं इन सब में सम जैसे होना ही खुशी है कमजोर लोग कभी माफी नहीं दे सकते क्षमा तो ताकतवर लोगों की विशेषता होती है।
Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony.-Mahatma Gandhi

Quotes 19
एक आंख के बदले आंख तो पूरी दुनिया को अंधा बना देगा।
An eye for an eye only ends up making the whole world blind.-Mahatma Gandhi

Quotes 20
खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है खुद को दूसरों की सेवा में खो दो।
Mahatma Gandhi

Quotes 21
आपको मानवता में विश्वास नहीं खोना चाहिए मानो तो एक समंदर है अगर सागर की कुछ बूंदे गंदी है तो पूरा सागर गंदा नहीं हो जाता।
You must not lose faith in humanity. Humanity is an ocean; if a few drops of the ocean are dirty, the ocean does not become dirty.
-Mahatma Gandhi

Quotes 22
सोने और चांदी के टुकड़े असली धन नहीं है ,बल्कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है।
It is health that is real wealth and not pieces of gold and silver.- Mahatma Gandhi

 Quotes 23
जियो ऐसे जैसे कल आप का आखरी दिन हो और सिखो ऐसे जैसे आपको यहां हमेशा रहना हो।
Live as if you were to die tomorrow. Learn as if you were to live forever.
- Mahatma Gandhi
 
Quotes 24
जहां प्यार है वहां जीवन है।
Where there is love there is life.
Mahatma Gandhi

Quotes 25
आप जो सुधार दुनिया में देखना चाहते हो आप खुद उसे सुधार का हिस्सा होना चाहिए किसी देश की संस्कृति के लोगों के दिलों में रातों में निवास करती है।
You must be the change you wish to see in the world.- Mahatma Gandhi

Quotes 26
ईश्वर का कोई धर्म नहीं है – 
God has no religion
- Mahatma Gandhi

.motivationl quotes for life-
Quotes. 27
हमेशा बुराई करने से डरो, बुरे लोगों से नही ..!!

Quotes. 28

ईश्वर की भक्ति ऐसे करो आपके मन के सिवा किसी और पता ना चले...!!

Quotes. 29
माँ की सेवा सबसे बडी पुजा है..!!

Quotes. 30
दुनिया के लाखों पेड़ गिलहरियों की देन हैं !
 वे खुराक के लिए बीज जमीन में छुपा देती है, और फिर उस जगह  को भूल जाती है। इसलिये अच्छे कर्म करिए और भूल जाईये ,समय आने पर फलेंगे जरूर ।


Quotes . 31
जो  वयक्ति अपनी सोच नही बदल सकता, वह जिन्दगी में कुछ नही कर सकता ...!!

Quotes. 32
दोस्त किताब रास्ता सोच ! गलत हों तो गुमराह कर देते हैं , और सही हो तो जीवन बना देतें हैं !
Quotes. 33
किसी भी समस्या की सबसे बडी दवाई समय है .... !

Quotes. 34
सँसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण सम्पन्न नहीं होता है ... इसलिए कुछ कमियों को नजरन्दाज कर रिश्ते बनाए रखिए ...!!


Quotes. 35
इन्सान की पहचान महँगे लिबास से नही ,अच्छे कर्मो से होती है ..!!


⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘
Last alfaaz:-........
 जिंदगी का नाम  उतार-चढ़ाव है, कभी हार ,तो कभी जीत है। कई बार हम किसी बुरी परिस्थिति को लेकर इतने परेशान और पागल हो जाते हैं कि समझ में नहीं आता कि हमारे साथ जो हो रहा है वह अच्छा है या बुरा। पर इतना जरूर तय है, अगर आज हमारा समय बुरा चल रहा है तो वक़्त का पहिया जरूर घूमेगा। चाहे समस्या कितनी भी बड़ी हो एक दिन समय के साथ जरूर खत्म हो जाएगी। इसलिए किसी भी परिस्थिति को लेकर घबराए नहीं आज समय बुरा हो कल अच्छा भी हो सकता है। क्योंकि अच्छी बुरी परिस्थितियां इंसान के साथ ही आती हैं पशुओं के साथ नहीं, इसलिए जब भी आप अब अपने मकसद या किसी काम को लेकर कामयाब ना हो तो इस तरह के को सुविचार जरूर पढ़ें। जो आपको फिर से आसमान में उड़ने के लिए एक नई उमंग भर देंगे। अगर यह सुविचार अच्छे लगे तो अपने चाहने वाले और दोस्तों में जरूर शेयर करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ