motivationl quotes in hindi || प्रेरणादायक सुविचार शराबी के लिए | positive thoughts for alcoholic men| anti drugs quotes in hindi |

Inspirational Quotes To Live Life With An Alcoholic Personअगर किसी के भी रिश्ते में कोई भी व्यक्ति जरूरत से ज्यादा शराब पिने का आदी हो तो वह अपने साथ-साथ परिवार को भी धीरे धीरे खत्म कर देता है,  जिससे ना तो इंसान भाग सकता ना ही शराबी के साथ रह सकता है।  ऐसी सिथ्ती में जीना बहुत मुश्किल हो जाता है, समझ में नहीं आता कि जिया जाए या मारा जाए ,पर मेरा यह मानना है अगर कोई व्यक्ति  शराबीपन का आदी  है तो उसके लिए खुद अपनी जिंदगी खराब ना करें, बल्कि अपने लिए जीना सीखें, क्योंकि हम दुनिया में अकेले आए थे और अकेले ही दुनिया में से जाना है। इसलिए इस तरह की बुरी परिस्थिति आने पर कभी भी कोई गलत कदम ना उठाएं ,क्योंकि जिसने जिंदगी दी है उसने भी हमारे लिए कुछ सोच रखा होगा।

अगर आपके घर में भी कोई जरूरत  से ज्यादा  शराबीपन का शिकार है तो इसके लिए आज हम कुछ ऐसे विचार इसलिए लेख के माध्यम से आपके तक शेयर करना चाहती हूँ।  जिनको पढ़कर आप अपने लिए जिंदगी जी सकते हैं।

वो लोग इस बात को अच्छी तरह समझ सकते हैं जिन्होंने शराबी के साथ जीवन जिया होता है, क्योंकि कहना आसान है पर जीना बहुत मुश्किल है शराबीपन के साथ । लेकिन आपको इस बात को मानना होगा शराबी व्यक्ति अपनी लत की वज़ह से बेबस है, पर हम नहीं। शराब बहुत ज्यादा लोग सेवन करते हैं पर शराबीपन और सोबर ड्रिंकर में फर्क होता है।


यह भी पढ़े- नैगटीव एनर्जी से कैसे बचे

 शराबी दो तरह के होते हैं एक सोबर ड्रिंकर कर और दूसरे एल्कोहलिक, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दो पैग लेकर सो जाते हैं और कुछ लोगों को पता ही नहीं होता कि बोतल का ढक्कन खोलने के बाद बंद कब करना  होता है। ऐसे लोगों को शराबीपन का शिकार कहा जाता है। जरूरत से जयादा शराब पिने वालों के साथ हमे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीनी सीखनी पडती है।

Some such good thoughts which are necessary to live life with an alcoholic.

• शराबी वयक्ति हमारी दया का पात्र है,         नफरत का नहीं।


•शराबी वयक्ति कभी राम तो कभी रावण का रूप बन जाता है। 


• किसी भी वयक्ति के लिये जरूरत से जयादा शराब पिना एक बिमारी है। 



• शराबी वयक्ति के साथ बहस करना अपने आप को नुकसान करने के सिवाय और कुछ नहीं है। 



• शराबी वयक्ति को  अपनी बात समझाना कुछ इस प्रकार है जैसे किसी दूसरे देश की भाषा समझाना।



• शराबी व्यक्ति के साथ कभी भी जुबान रूपी हथियार ना चलाएं ,उसको हम सिर्फ अपने मौन से हरा सकते हैं।



• शराबी व्यक्ति अपने अपने साथ-साथ अपने परिवार का भी विनाश करता है ।


• शराब एक मीठा जहर है।


• शराबी व्यक्ति के साथ जीवन जीना कुछ इस प्रकार है, जैसे गुलाब के फूलों के साथ कांटों को सहन करना..!!


• शराबीपन एक ऐसी बीमारी है जिसको हम जबरदस्ती से ठीक नहीं कर सकते, यह सिर्फ प्रार्थना और ध्यान के द्वारा ही संभव है।


• शराबी व्यक्ति का शराब छोडने का इन्तजार, उसके  परिवार के  लिए रोटी की भूख से ज्यादा इच्छा होती है।



• हम शराबी व्यक्ति को नहीं बदल सकते, पर खुद को बदल सकते हैं।


• शराबी व्यक्ति को कभी  नियंत्रित नहीं कर सकते, इसलिए कभी भी शराबी व्यक्ति को नियंत्रण करने की कोशिश ना करें।


• शराबी व्यक्ति के परिवार को दिये  हुए जखम भर सकते हैं ,पर निशान नहीं मिट सकते।

• शराबी व्यक्ति के साथ तुम बहस करके विजयी नहीं बन सकते, बल्कि पीछे हटकर तुम विजयी ही बन सकते हो।



• शराबी व्यक्ति अपने परिवार की खुशियों को छीन लेता है, और तनाव को गिफ्ट में देता है। 



• हम शराबी व्यक्ति की शराब छुड़वाने के लिए शक्तिहीन हो सकते है, पर खुद की जिंदगी जीने पर नहीं।



• शराबी व्यक्ति के साथ जीवन जीने के लिए , चुप्पी हमारा सबसे बड़ा मित्र हैं।



• शराबी व्यक्ति की गालियां हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, अगर हम उनको दिल पर ना लें।

• शराबी व्यक्ति के साथ रहते हुए मौन साधना ही सबसे बड़ी शांति की नींव है।


• शराबी वयक्ति की  हरकतें देखकर अपने गुस्से को काबू  में रखो, कभी भी अपना-आपा ना खोऔ। 



• शराबी व्यक्ति का परिवार वालों को , अपशब्द बोलकर केवल उकसाना एकमात्र मकसद होता है, ताकि वह और शराब पिने के बहाने ढूँढ सके।

• शराबी व्यक्ति के साथ कोमल उत्तर देने  से शराबी वयक्ति शांत हो सकता है, पर कटु वचन बोलने से शराबी और ज्यादा भड़क  पड़ता है। 



• शराबी व्यक्ति के साथ रहते हुए शराबी के साथ ऐसी दीवार बना लो जिसमें से शराबी व्यक्ति झांक ना सके।


• शराबी के साथ रहते  हुए शांत रहना सीखो और अपने काम से काम रखो ,शराबी के काम में दखलंदाजी न करो।


• शराबी  व्यक्ति को आप कुछ देर के लिए कैद कर सकते हो, पर हमेशा के लिए नहीं


• शराबी  व्यक्ति के साथ हम अपना जीवन आस्था के सहारे जी सकते हैं, क्योंकि जिंदगी में चमत्कार होते देर नही लगती,  कयोंकि परआत्मा के घर देर हो सकती है पर अंधेर नहीं।

• परमात्मा सब कुछ जानता है उसको कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है,  वह शराबी व्यक्ति को भी देख रहा है और हमें भी देख रहा है।

•शराबी व्यक्ति से आप तलाक लेकर आप उनसे  शारीरिक रूप से दूर हो सकते हो, पर दिल से नहीं।

 • शराबी व्यक्ति  दिल के बुरे नहीं होते। 

• शराबी व्यक्तियों के बच्चे सबसे ज्यादा मानसिक पीड़ा झेलते हैं।

• मेरी खुशी शराबी व्यक्ति पर निर्भर नहीं करती ,बल्कि मेरी खुशियां मुझ पर ही निर्भर करती है।


• शराबी व्यक्ति शराब पीना अपनी इच्छा से एक पल में छोड़ सकता है, पर किसी की जोर जबरदस्ती करने से नहीं।

• शराबी व्यक्ति की आदत को हम बहुत दिन तक किसी से छुपा नहीं सकते, जिस प्रकार गर्भवती महिला को हम नहीं छुपा सकते, उसी प्रकार शराबी व्यक्ति भी किसी ना किसी दिन अपने व्यवहार से अपना प्रदर्शन खुद ही कर देता है।

• शराबी व्यक्ति अपनी शराब के साथ-साथ परिवार की खुशियों को भी पी जाता है।

• जरूरत से जयादा शराब पिना एक बिमारी है। 

•शराब इनसान को घुन की तरह खा जाती है। 

• शराबी वयक्ति के अपशब्द बोलने  की वज़ह से, पत्नी को 100 हडियौ टूटने जितना दर्द होता है। 



• शराबी वयक्ति के आगे  रोने या गिडगिडाने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वह नशे में इतना चुर होता है कि आपके आंसू देख ही नहीं सकता ।

• शराबी वयक्ति  सपनों के महल हर रोज बनाता है, पर हकीकत में कभी नहीं इसलिए शराबी वयक्ति की बातों पर विश्वास न करे।

• शराबी वयक्ति के साथ रहते हुए ,अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीनी पड़ती है, शराबी के भरोसे नही। 

 • हम शराब पर शक्तिहीन है , पर खुद पर नहीं ।

• किसी भी शराबी को सुधारने हमारे वश में नहीं होता, लेकिन हम खुद को बदल सकते है। 

• हमारा मौन  रहना , शराबी को सबसे जयादा विचलित करता है ।


निष्कर्ष-

 जरूरत से जयादा शराब पिने वाले लोगों को शराबी कहा जाता है।  शराब पीने वाले दो तरह के लोग होते हैं एक जो दो पैग लेकर सो जाते हैं और दूसरे वो लोग जिनको पता ही नहीं होता कब शुरू करनी और कब खत्म,  तो ऐसे लोगों को शराबी कहा जाता है। यह सब जो भी विचार मैंने लिखे हैं यह उन परिवार के लोगों के लिए हैं जो अपने किसी भी ऐसे सदस्य के कारण परेशान है जरूरत से ज्यादा शराब पीते हैं। अगर आप के भी आसपास इस प्रकार के कोई भी पीड़ित परिवार है तो इन विचारों को जितना हो सके शेयर करें।

शराबी वयक्ति  शराब के साथ साथ घर की मानसिक, आर्थिक और सामाजिक हर तरह से नुकसान ही करता है। वह खूद को तो खत्म कर ही लेता है साथ में परिवार में  को भी लकड़ी के घुन की तरह खोखला  कर देता है। कई बार परिवार के सदस्य हैं ना तो उस व्यक्ति को छोड़ सकते और ना ही उसके साथ रह सकते हैं। ऐसे में परिवार के लोग सिर्फ भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं।  किसी को ठीक करने के लिए उसके बारे में उसी प्रकार सोचना चाहिए जैसा उसको बनाना चाहते हैं। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो शराबी के लिए आप सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं और कुछ नहीं, क्योंकि दुनिया बनाने वाला चमत्कार भी करता है । इसलिए अपने आप को और भाग्य को दोष देना छोड दे। 

 Posted by-kiran











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ