दिल के अल्फ़ाज़ all types sad quotes in hind written by kiran


दिल के अल्फ़ाज़ किरण की कलम और दिल से .....💔💝💕 
ये इशक बड़ा ही नाज़ुक होता हैं जरा सी बात पर दिल टूट जाता हैं और जरा सी बात पर किसी और का हो जाता हैं. कहते हैं दिल के कई रगं रूप होते हैं. कभी ये हँसता है कभी रोता .

मेरे अल्फ़ाज़ो मे आपका प्यार और आपका दर्द की दवा मिल जाये मेरा लिखने का मकसद पुरा हो जाये 

दिल का सबसे बड़ा रिश्ता इश्क से होता हैं. जब किसी से मोहब्बत होती हैं तब दिल न अपने दिमाग की सुनता हैं ना ज़माने की सुनता हैं, बस मोहब्बत की धुन में रंग जाता हैं, और ये रंग जितना गहरा होता जाता हैं उतना ही दिल प्यार के रंगों से रंगीन हो जाता हैं.. 

प्यार की शुरुवात आखों से शुरू होकर और दिल देने पर खत्म होती हैं. दिल ही घर बन जाता हैं प्यार का, बस इसकी एक ही आरज़ू होती हैं. बस "वो" आँखों के सामने हो दिल के करीब हो . दिल बच्चा सा हो जाता हैं. और बस यही कहता हैं नहीं चाहिए सारी दुनियां की खुशिया बस मुझे वो और उसका साथ चाहियें जिसके लिए अब मेरा दिल धड़कता है अब ये धड़कन सिर्फ और सिर्फ उसकी हैं उसके बिना
अब मैं किसी काम का नहीं.

वही प्यार में शीशे से भी नाज़ुक होता हैं जरा सी ठोकर से टूट के बिखर जाता हैं. और जरा सी बात पर बच्चे के खिलौने की तरह टूट कर बिखर जाता हैं. 

  सच कहू तो प्यार में धोखा खाए दिल का बहुत बुरा हाल होता हैं. ना उसे भूख लगती हैं ना प्यास ना दिन में चैन मिलता हैं ना रातो में करार
हर वक्त आँखों की जगह आंसू दिल से निकलते हैं. 
Friends आज इस आर्टिकल में, "दिल" से जुडी हर वो बाते होंगी जो शायराना अंदाज़ लिखी हुई कुछ गम आपके कुछ मेरे ...
मेरे अल्फ़ाज़ का यह विशाल संग्रह आप को बेहद पसंद आएगा जिसमे आप को हर तरह love, betrayal true love and sad quotes in hindi पढ़ने को मिलेगी.
दिल पर लाज़वाब शायरियां जो आप को बेहद पसंद आएगी, आप इसे फेसबुक और WhatsApp पर अपने दोस्तों या अपने प्यार को भी शेयर कर सकते हो...

Love and betrayal quotes with image

1. मेरे इश्क की कहानी अधूरी रह गई...मैं गिल्ली लकड़ी की तरह सुलगती रह गई….!!


2. मेरा इश्क समंदर समंदर सा था तैरना आता नहीं ,बस अब डूबने का डर था….!!

3.अपना दर्द  किससे कैसे बयां करें जिसकी वजह से दर्द था ,वही बेखबर था…..

4. मोहब्बत में बेवफाई क्या होती है ,कोई हमसे पूछ लो पता नहीं कितनी रातें हमने रो कर गुजार दी….!!


5. प्यार के लिए हमेशा ऐसा शख्स चुने जो आपकी इज्जत भी करता हो क्योंकि मोहब्बत से ज्यादा इज्जत की कीमत होती है….!! 


6. सबसे ज्यादा दर्द वही देते हैं.जिनको हम अपना कहते हैं. वरना गैर तो थोड़ा सा छूने पर भी माफी मांग लेते हैं….!!


7. आंखों से आंखों तक जाए वह हकीकत है इशक की  जो रूह से रूह तक जाए वो इबादत है इश्क की  


8. मुझे मेरे इश्क ने मारा .क्योंकि मैंने प्यार दिल से किया था ,उसने दिमाग से…..!!


9. जिंदगी में कुछ ऐसे दर्द होते हैं.जिनके पीछे  छिपे हुए गहरे राज होते हैं…!!

10. मेरे इश्क की मेहरबानियां कुछ ऐसी रही मैं इंतजार करता रहा वह किसी और की हो गई….!!


11. तेरे इश्क में डूब कर बुदं  से दरिया बन जाऊं…...मैं तुम से शुरू होकर तुम पर खत्म हो जाऊँ ….!!


12. तेरी बेवफाई ने बहुत कुछ सिखा दिया पहले मैं इंसान था ,अब पत्थर बना दिया..!! 


13.मैं बेवफा नहीं थी, मेरी कुछ मजबूरियां थी मेरे सामने मेरी मां आंचल फैलाये खड़ी थी…!!


14. शायरी नहीं है ,अधूरी कहानी है यह मेरे इश्क की….!!

15.  चलो कुछ नया कर लिया जाए जिन्हें हमें सताया ,उनके लिए भी दुआ मांग ली जाए….!! 


16. कलयुग के इस दौर में हम भूल कर बैठे फुल होकर कांटों से मोहब्बत कर बैठे..!!

17. तेरा इश्क सच्चा था या झूठा आज तक नहीं पता लेकिन मेरे यार आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं हमें…



18. हवा चली थी पत्तो को पता भी नहीं वो मेरे शहर में आई  और मुझे पता भी नहीं….!!




19. मेेर इश्क की कहानी पता नहीं कब शुुरू हूूूई ,कब खत्म हो गई, वो पानी की तरह रगं बदल गई 


20. क्या लिखूं क़िताब में ? 
ना तुम मिले ना कहानी शुरू हुई ..!!


21. तेरे इश्क से बड़ी अब कोई बीमारी नही नही, डाक्टर बहुत है पर इलाज जरूरी नहीं ..!!


22. इश्क किसी बुखार से कम नही है पता नहीं कब हो जाए ,और कब उतर जाये ...!!



23. इश्क किसी दरिया से कम नही है जो डूब गये इसमें वो बाहर निकलते ही नहीं ..!!


24. मै तुम्ह ऐसे याद करता हूँ  जैसे कल इम्तिहान में तुम्हे ही लिखकर आना हो...!!

 

25. तेरी मोहब्बत की इबादत ऐसे करने लगी हूँ मंदिर में दिया छोड़ तेरी गली में जलाने लगी हूँ ...!!



26. मोहब्बत करने की ख़्वाहिश भी रखते हो और लोगों से छुपी रहे ये उम्मीद भी रखते हो . . ! ! 

27. जिन्दगी का सबसे बड़ा अफ़सोस है , जिसके लिए माँ बाप से झुठ बोला उसने हमेशा मुझसे झूठ बोला..!!



28.तेरा मेरा मिलना नियति का खेल था अब बिछड़ने को भी संयोग ही समझ . . . . . ! !


29. इश्क किया है .. कोई कत्ल नही ..! हर सज़ा है मंजूर ...! पर उनसे बेवफाई नही ...!!

30. इश्क में ऐसी पागल हुई कि अपना नाम ही भुल गई ...!!



31. बहुत कोशिश की मुझे अपने की नजरों मे गिराने की, लेकिन मैं औरत हूँ, मुझे आदत है मर्द को जन्म देकर पीड़ा सहने की ....!!



32. औरत की पीड़ा वो क्या समझेगा साहब् ...!! जिसकी आँखे भी नम नही हुईं माँ की अर्थी उठने के बाद ..

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆


All types quotes love sad and emotional in hindi 

 दिल के अल्फाज ....☆☆☆
किरण की कलम से.. उम्मीद करती हूं आपको पसंद आए हो और आप सब से ये उम्मीद करती हूं कि आप मेरे दिल के अल्फाज अपने friends और व्हाट्सएप, स्टेटस और फेसबुक पर जरूर शेयर करें. अगर आपको मेरे अल्फाजों में कहीं कोई कमी लगती हो. प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें .मैं उन कमियों को दूर करने की कोशिश करूंगी thankyou for visiting my blog dilkalfaaz.in 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ